छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के सात दिन बाद आखिरकार सीएम के नाम पर फैसला कर लिया गया. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) के नाम पर मुहर लगी. इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक और छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक शामिल थे. विष्णु देव साय के नाम पर फैसला होने के बाद बीजेपी नेता नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने कहा, ‘वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. बहुत सहज हैं, सरल हैं, विनम्र हैं और एक ऐसा चेहरा हैं जिसका कोई विरोध नहीं कर पाया.’nसाय के पास राजनीति का लंबा अनुभवnविष्णु देव साय रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं और केंद्रीय राजनीति का भी उनके पास अनुभव है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसकेअलावा वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य हैं. साय के पास राजनीति का लंबा अनुभव है. छत्तीसगढ़ के गठन से पहले वह संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा में भी विधायक रहे हैं. विष्णु देव साय जशपुर जिले के कुनकुरी से विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी को इस चुनाव में 25, 541 वोटों के अंतर से हराया है. nविष्णु देव साय का राजनीतिक सफर 1990 में शुरू हुआ था. वो 1990 से 1998 तक संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक रहे. साय ने चार बार लोकसभा चुनाव भी जीता है. 1999 से 2019 तक सांसद रहे जबकि 2014 से 2019 तक केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. विधायक के तौर पर यह उनका तीसरा कार्यकाल है. साय को 2019 में लोकसभा का टिकट नहीं मिला था. साय की संघ में अच्छी पकड़ मानी जाती है और पूर्व सीएम रमन सिंह के करीबी हैं.nजब अमित शाह ने कहा था, साय को हम बनाएंगे बड़ा आदमीnविष्णु देव साय के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुनकुरी में चुनावी सभा को संबोधित किया था. अमित शाह ने कहा था कि विष्णु देव साय अनुभवी राजनेता और बीजेपी कार्यकर्ता हैं. वह सांसद रहे हैं. विधायक रहे हैं और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. अमित शाह ने जनसभा में आए लोगों की तरफ मुखातिब होते हुए कहा था कि, ‘आप इनको विधायक बना दो, उनको बड़ा आदमी बनाने का काम हम करेंगे.’
- Home
- बड़ी ख़बरें
- छत्तीसगढ़ के CM का हुआ ऐलान, जानें BJP ने किसे सौंपी कमान
छत्तीसगढ़ के CM का हुआ ऐलान, जानें BJP ने किसे सौंपी कमान
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 38 minutes ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 2 hours ago -
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 5 hours ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 20 hours ago -
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 1 day ago