नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. अटकलें हैं कि, केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू कर सकती है. इसी बीच सीएए को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. ओवैसी ने कहा कि, ‘सीएए संविधान विरोधी है और यह कानून का उल्लंघन करता है. सीएए धर्म के आधार पर बना है.’nएआईएमआईएम नेता ओवैसी ने कहा कि, ‘मोदी सरकार को बताना चाहिए कि…उनकी इस देश को लेकर क्या पॉलिसी है?’ साथ ही इस दौरान ओवैसी ने बाबरी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘जब तक हम जिंदा रहेंगें 6 दिसंबर की बात करेंगें. उनकी गाड़ी पर हमला हुआ था. अब क्या हमें गोली मारेंगें. हम बोलते रहेंगे. 1955 में मथुरा के इदगाह को लेकर समझौता हुआ था. 6 दिसंबर को मस्जिद को शहीद किया गया.’n‘सीएए को एनपीआर-एनआरसी के साथ समझने की जरूरत’ nएआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘सीएए को एनपीआर-एनआरसी के साथ पढ़ा और समझा जाना चाहिए. जो इस देश में आपकी नागरिकता साबित करने की शर्तें रखेगा. यदि ऐसा होता है तो यह बड़ा अन्याय होगा, खासकर मुसलमानों, दलितों और देश की गरीब जनता के साथ, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म से संबंध क्यूं ना रखते हों.’nबाबरी ढांचा गिराने पर देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात nमहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में बाबरी 1992 में गिराए गए बाबरी ढांचे पर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, ‘6 दिसंबर 1992 को जब ‘कार सेवकों’ ने बाबरी ढांचा गिराया था. तब वहां मौजूद रहकर उन्हें गर्व और खुशी महसूस हुआ.’ देवेंद्र फडणवीस के इसी बयान पर अब ओवैसी ने पलटवार किया है. nओवैसी ने कहा, ‘इस तरह के बयान से देश में अराजकता फैलायी जा रही है. संविधान के पद पर बैठकर आप बकवास कर रहे हैं. अगर हिम्मत रखते हैं तो आप कोर्ट में जाकर कहना चाहिए था कि, बाबरी मस्जिद को आपने तोड़ा था. सभी धर्म और जाति के लिए आपका नजरिया सभी के लिए एक होना चाहिए. एक धर्म सम्प्रदाय के लिए इस तरह की बातें एक संवैधानिक पद पर रहकर नहीं करनी चाहिए.’ nएआईएमआईएम चीफ आगे कहते हैं, ‘बाबरी मस्जिद को लेकर शिवसेना को कोर्ट में बुलाना चाहिये था. जबरन ताला तोड़ा गया है. 200 साल पुरानी दरगाह को भी बदलने की कोशिश की जा रही है. संघ परिवार के लोग इस तरह की कोशिश कर रहे हैं. पीएम को 1991 के एक्ट को मानना चाहिए.’
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'जब तक हम जिंदा रहेंगें…', CAA पर फिर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
'जब तक हम जिंदा रहेंगें…', CAA पर फिर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, कर्मचारियों का इतना बढ़ जाएगा वेतन
By Mohit Singh 4 hours ago -
महिलाएं कैसे बनती हैं नागा साधु, कितनी कठिन होती है तपस्या ?
By Mohit Singh 5 hours ago -
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा एक्शन, 12 नक्सली ढेर
By Mohit Singh 6 hours ago -
SpaDex Mission हुआ सफल, ISRO ने कर दिया भारत का नाम रौशन
By Mohit Singh 15 hours ago -
विराट-अनुष्का जल्द होंगे अलीबाग के आलीशान बंगले में शिफ्ट?, सज कर हुआ तैयार
By Mohit Singh 1 day ago -
Delhi Election 2025 : BJP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-शाह समेत कई दिग्गज शामिल
By Mohit Singh 1 day ago