ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. प्रोटेम स्पीकर आम तौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक को नियुक्त किया जाता है. उनका काम नए विधायकों को शपथ दिलाना और विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाना होता है. nचंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी शनिवार को तेलंगाना के नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. ओवैसी की नियुक्ति पर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हैं वो ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेंगे. nटी राजा सिंह ने कहा, ”कांग्रेस सरकार ने उसके लिए आदेश निकाला है कि कल अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने सभी लोग शपथ समारोह में शामिल होंगे. ये राजा सिंह जब तक जिंदा है, एआईएमआईएम के सामने शपथ नहीं लेगा. अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेगा.”nगोशामहल से बीजेपी विधायक सिंह ने कहा, ”2018 में भी इसी एआईएमआईएम के विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाकर बिठाया था. उस समय भी नहीं ली. मैं कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप बीआरएस के मार्ग पर चलना चाहते हैं.”n‘बीजेपी विधायक नहीं लेंगे शपथ’nटी राजा सिंह ने कहा, ”सरकारी जमीनों पर उनका कब्जा है. तेलंगाना में रहकर हिंदुओं को मारने की बात करते हैं. क्या ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ लेंगे? रेवंत रेड्डी कहते थे कि बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी एक है. अब बताइए कि आपका एआईएमआईएम से क्या रिश्ता है.”nउन्होंने कहा, ”विधानसभा में कई वरिष्ठ विधायक हैं, उनको भी बना सकते थे लेकिन जानबूझकर अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए बहुत बड़ी गलती की. लेकिन हम नहीं छोड़ेंगे. कल किसी भी हालत में बीजेपी का विधायक शपथ नहीं लेगा. आगे जब कोई स्पीकर बनेगा तब शपथ लेंगे.”nबता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीआरएस को हराकर सत्ता हासिल की है. कांग्रेस ने 119 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीआरएस ने 39, बीजेपी ने 8 और एआईएमआईएम ने सात और सीपीआई ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- तेलंगाना में शपथ नहीं लेंगे BJP विधायक! टी राजा ने दे दिया चैलेंज
तेलंगाना में शपथ नहीं लेंगे BJP विधायक! टी राजा ने दे दिया चैलेंज
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 1 hour ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 17 hours ago -
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 23 hours ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 23 hours ago -
Kejriwal ने झुग्गीवासियों को भड़काने का काम किया- Virendra Sachdeva
By Mohit Singh 23 hours ago -
Maharashtra Politics: शरद पवार जुड़ेंगे BJP के साथ ?, फडणवीस के बयान ने बढ़ाए कयास
By Mohit Singh 24 hours ago