मिडिल ईस्ट देश ओमान के सुल्तान अपनी राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. ओमान के सुल्तान के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने उनका भव्य स्वागत किया है. पीएम मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच शनिवार को बैठक भी हुई. जिसमें लगभग 10 प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए एक दृष्टि पत्र तैयार किया गया. साथ ही अपनी ‘‘सार्थक’’ बातचीत के दौरान जल्द से जल्द एक व्यापार समझौते को संपन्न करने पर जोर दिया.nदरअसल, प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मोदी और तारिक के बीच हुई चर्चा को ‘‘व्यापक और रचनात्मक’’ बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ओमान के सुल्तान ने समुद्री क्षेत्र, कनेक्टिविटी, हरित ऊर्जा, अंतरिक्ष, डिजिटल भुगतान, स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि और खाद्य सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक संयुक्त दृष्टि पत्र को अपनाया. क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान तारिक ने भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया. nभव्य स्वागत हुआnखास बात है कि ओमान के सुल्तान शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, जो खाड़ी देश के शीर्ष नेता के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में शुरुआती वक्तव्य में कहा, ‘‘ओमान के सुल्तान के 26 साल बाद भारत की राजकीय यात्रा करने के कारण भारत-ओमान संबंधों में आज एक ऐतिहासिक दिन है. मैं भारत के सभी लोगों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत कर रहा हूं.nउन्होंने यह भी कहा कि भारत और ओमान रणनीतिक साझेदार हैं तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है. बता दें कि विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओमान के सुल्तान की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा था, ‘महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक की भारत की यह पहली राजकीय यात्रा भारत और ओमान सल्तनत के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैnदोनों देशों के बहुत पुराने संबंधnइस यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों देशों के बीच 1955 में राजनयिक संबंध कायम हो गए थे. ये रिश्ते 2008 में रणनीतिक रिश्तों में बदल गए थे. सुल्तान का ये दौरा इसलिए भी अहम है कि ये भारत का उनका पहला राजकीय दौरा है. ओमान में बड़े पैमाने पर भारतीय प्रवासी रहते हैं. यहां सात लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं. ओमान के आर्थिक विकास और सांस्कृतिक विविधता में उनका अहम योगदान है. इरादा यही है कि ये संबंध और प्रगाढ़ होते चले जाएं.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- पहली बार भारत आया ये सुल्तान, PM मोदी से की मुलाकात
पहली बार भारत आया ये सुल्तान, PM मोदी से की मुलाकात
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
Sanjay Singh पर बांसुरी स्वराज का पलटवार, शीशमहल, शराब घोटाले की दिलाई याद
By Mohit Singh 13 hours ago -
Kejriwal की पोल खुलती जा रही- अर्जुन राम मेघवाल
By Mohit Singh 14 hours ago -
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 2 days ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 2 days ago -
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 2 days ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 3 days ago