उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में एक शख्स ने बस कंडक्टर (Bus Conductor) पर चापड़ से हमला कर दिया. पीड़ित की गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं. अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित बस कंडक्टर की पहचान हरिकेश विश्वकर्मा के तौर पर हुई है. उम्र, 24 साल. आरोपी का नाम लारैब हाशमी है. उम्र, 20 साल. आरोपी का कहना है कि कंडक्टर ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया था. इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. nपैगंबर का अपमानnमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 24 नवंबर की है. सुबह 9 बजे की है. पुलिस ने बताया कि शांतिपुरम से रेमंड मोड़ आने वाली सिटी बस में आरोपी टिकट की कीमत को लेकर कंडक्टर के साथ लड़ने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि लारेब ने विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी बस से कूदा और अपने कॉलेज चला गया.nघटना से जुड़ा आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें लारेब ने कंडक्टर पर हमले की बात कबूल की है. उसने आरोप लगाया कि बस कंडक्टर ने पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया था. उसके पास एक चाकू भी दिख रहा है. वीडियो में आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का नाम भी लेता सुनाई दे रहा है.nnWhile some RW Fringe elements will call Mohammad Lareb Hashmi an Islamic radical terr0rist, it is very important for us to remember:1) He is a Brother2) He is a Son3) He is an Engineering Student4) He doesn’t represent his religion5) Islam is peaceful, some people have not… pic.twitter.com/cSNzUy3Ic5n— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) November 25, 2023nnnnप्रयागराज पुलिस ने लारेब को उसके कॉलेज से अरेस्ट किया. इस दौरान आरोपी ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश भी की. उसने कथित तौर पर पुलिस पर गोलीबारी की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली लगी है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रयागराज के यमुनानगर क्षेत्र के DCP अभिनव त्यागी ने जानकारी दी कि, आरोपी शहर के यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है और प्रयागराज के हाजीगंज इलाके में रहता है. nमुठभेड़ के बाद पकड़ा गयाnलारैब हाशमी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है. जैसे ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए आई तो, उसने गोलियां बरसाना शुरू कर दी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के बाद भागते वक्त उसने चापड़ रास्ते में झाड़ियों में छिपा दिया था. शाम को करीब 8:30 बजे औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सुभाष सिंह व अन्य पुलिसकर्मी उसे लेकर चापड़ बरामद करने के लिए जा रहे थे. चांडी रोड कछार के पास पहुंचकर आरोपी ने बताया कि उसने चापड़ झाड़ियों में छिपाया है.nपुलिस के मुताबिक, आरोपी चापड़ निकालने के लिए झुका और वहां छिपाकर रखी पिस्टल निकालकर पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया. इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और उनकी ओर से आत्मरक्षा के लिए फायर किया गया. इसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया. इसके बाद उसे कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- प्रयागराज में सिर तन से जुदा की कोशिश! 'पैगंबर' के लिए लारैब हाशिम ने काट दी गर्दन
प्रयागराज में सिर तन से जुदा की कोशिश! 'पैगंबर' के लिए लारैब हाशिम ने काट दी गर्दन
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 1 hour ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 1 hour ago -
Kejriwal ने झुग्गीवासियों को भड़काने का काम किया- Virendra Sachdeva
By Mohit Singh 2 hours ago -
Maharashtra Politics: शरद पवार जुड़ेंगे BJP के साथ ?, फडणवीस के बयान ने बढ़ाए कयास
By Mohit Singh 2 hours ago -
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 2 days ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 2 days ago