आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें डरबन के मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की अगुवाई एडन मार्करम के हाथों में होगी. बहरहाल, डरबन की विकेट कैसी होगी? क्या इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज चुनौती बनेंगे?nक्या डरबन में बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज बनेंगे चुनौती?nदरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि डरबन की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. इस पिच पर एवरेज स्कोर 170 रन है. यानी, एक पारी में कोई टीम तकरीबन 170 रन बनाती है. यह आंकड़ें गेंदबाजों के लिए अच्छे नहीं हैं. इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी. पिछले रिकॉर्ड्स के मुताबिक रनों का पीछा करना आसान रहता है. यानी, टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं. वहीं, इस विकेट पर गेंदबाजों को बाउंस मिलती है, जो बल्लेबाजों के सामने चुनौती हो सकती है.nकब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?nभारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. यानी, भारतीय फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारतीय फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा पाएंगे.nभारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-nयशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.nसाउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-nरीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टियन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स और तबरेज़ शम्सी.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 आज, जानें कब-कहां-कैसे देखें?
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 आज, जानें कब-कहां-कैसे देखें?
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 34 minutes ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 2 hours ago -
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 5 hours ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 20 hours ago -
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 1 day ago