भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, देखिए प्लेइंग-11

वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज के सबसे बड़े मुकाबले में भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.nभारत और पाकिस्तान के बीच 50 ओवर वर्ल्ड कप में अभी तक सात बार टक्कर हुई है और हर बार टीम इंडिया विजेता बनी है. 1992 में दोनों पड़ोसियों की पहली बार टक्कर हुई थी और तब से ही पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत की तलाश है. आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में इनकी टक्कर हुई थी और तब डकवर्थ लुईस सिस्टम के आधार पर भारत को 100 रन से कामयाबी मिली थी.nपाकिस्तान से 50 ओवर वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारा भारतnइस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही अभी अपराजित है. भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट तो अफगानिस्तान को आठ विकेट से मात दी है. उसने दोनों मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं. यह मैच चेन्नई और दिल्ली में हुए थे. पाकिस्तान ने अपने पहले दो मैच हैदराबाद में खेले थे और उसने नेदरलैंड्स व श्रीलंका को पीटा है.nभारत की प्लेइंग इलेवनnरोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.nपाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनnबाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली.

Exit mobile version