मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के सीएम,

मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे. इसका फैसला सोमवार को हुआ. प्रदेश में दो उप-मुख्यमंत्री होंगे. जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला उपमुख्यमंत्री बनेंगे और नरेंद्र तोमर को स्पीकर बनाया गया है. अभी हाल में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला. हालिया चुनाव की मतगणना के बाद बीजेपी को 163, कांग्रेस को 66 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट मिली. बीजेपी ने शाम 5 बजे तक घोषित हुए चुनाव परिणामों के आधार पर ही बहुमत के जादुई आंकड़े (116) को हासिल कर लिया था. जबकि कांग्रेस शाम होते होते 55 के अंक पर ही अटक गई.nमोहन यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत माधव साइंस कॉलेज से छात्र नेता के रूप में की थी. वे माधव विज्ञान महाविद्यालय में छात्र अध्यक्ष रहे. उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी के चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया.nडिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की बात करें तो वे विद्यार्थी जीवन से सामाजिक कार्यों में रुचि रखते रहे हैं. हायर सेकेंडरी स्‍कूल और 1979 में शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के छात्र संघ अध्‍यक्ष रहे. विक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन की सीनेट के सदस्‍य रहे. बीजेपी युवा मोर्चा मनासा के मंडलाध्‍यक्ष, जिला महामंत्री और जिलाध्‍यक्ष रहे. इसके अलावा बीजेपी जिला मंदसौर के महामंत्री और प्रदेश के प्रतिनिधि बीजेपी युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति के जिला संयोजक और प्रदेश अध्‍यक्ष रहे. राष्‍ट्रीय कार्यसमिति के सदस्‍य भी रहे हैं.nमोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है. हालिया चुनाव में उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी के चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया. 2018 के चुनाव में उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी के मोहन यादव ने कांग्रेस के राजेंद्र वशिष्ठ को 18960 वोटों से हराया. मोहन यादव मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के रूप में कार्यरत थे. उनका राजनीतिक करियर 2013 में विधायक के रूप में उनके पहले चुनाव के साथ शुरू हुआ और उसके बाद 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में उन्हें फिर से चुना गया.

Exit mobile version