यात्रियों से भरे जापान एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

हवाई जहाज रनवे पर था, और अचानक आग लग गई, जिसे देखकर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया एयरपोर्ट अधिकारी, फायर ब्रिगेड, पुलिस और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू किया. यह घटना  टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट के  रनवे पर खड़े जापान एयरलाइंस के जहाज की है जिसमें आग लग गई जिसका वीडियो वायरल होकर लोगों को डरा रहा है. nहालांकि जहाज में सवार 300 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, आग जहाज और जापान कोस्टगार्ड के जहाज के बीच टक्कर होने से लगी। जापान के परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. nnn

Exit mobile version