भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया है. वो अब शिवराज सिंह चौहान की जगह लेंगे. मोहन यादव के नाम का ऐलान होने के साथ ही शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश में महिलाएं भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, हमने तो आपको चुना था. आपने चुनाव में इतनी मेहनत की थी.nn#WATCH | Bhopal: Former Madhya Pradesh Chief Minister and senior BJP leader Shivraj Singh Chouhan meets women supporters.(Source: Shivraj Singh Chouhan’s office) pic.twitter.com/oWlHYUYlpJn— ANI (@ANI) December 12, 2023nnnnदरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को महिला समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान वे भावुक हो गईं. उधर, शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘जब मैं कुछ नहीं था, तब भी मैं बेटियों की शादी करता था. लेकिन सीएम बनते ही मैंने लाडली बेटी और कन्या विवाह योजना शुरू की. इस योजना के तहत मैंने बेटियों और बहनों के जीवन को बेहतर कर पाया.’nपूर्व सीएम ने कहा, ‘मुझे इस बात का भी संतोष है. जब एमपी मिला था तब बीमारू और पिछड़ा हुआ था. मैं अपनी क्षमताओं को अनंत नहीं मानता. मैंने पूरी ईमानदारी और परिश्रम के साथ काम किया. कृषि के क्षेत्र में चमत्कार हुआ है.’nउन्होंने आगे कहा, ‘बाबू लाल गौर के बाद मैंने सीएम पद संभाला था. 2008 और 2013 में फिर से बीजेपी की सरकार बनी. 2018 में सीटें कम मिलीं मगर वोट ज्यादा मिले. मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है. शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी , केंद्र की योजना और लाडली बहना योजना के कारण सरकार बनी.’nशिवराज आगे कहते हैं कि, ‘मुख्यमंत्री रहते हुए भी मेरे रिश्ते जनता से प्यार के रिश्ते रहे है. मामा का रिश्ता है. जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक ये रिश्ता टूटने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा, जो बेहतर बनेगा वो मैं प्रयास करता रहूंगा. जनता ही भगवान है. बच्चे छोटे छोटे मामा कहते थे. ये ऐसा अद्भुत है जो ना छोड़ सकता हूं, ना भूल सकता हूं. मैं अपने प्रशासनिक अधिकारियों का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने लाडली बहना योजना 6 माह के भीतर शुरू की और ठीक से लागू की.’
- Home
- बड़ी ख़बरें
- शिवराज सिंह चौहान ने CM पद से दिया इस्तीफा, भावुक हुईं महिलाएं
शिवराज सिंह चौहान ने CM पद से दिया इस्तीफा, भावुक हुईं महिलाएं
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 6 hours ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 8 hours ago -
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 10 hours ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 1 day ago -
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 1 day ago