सबको हसाने वाले सोढ़ी यानी एक्टर Gurucharan Singh हुए लापता, पिता ने मिसिंग कंप्लेंट फाइल की

सबको हसाने वाला शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढ़ी यानी एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) के फैंस और परिवार के लिए बुरी खबर सामने आई है,  जिससे सभी परेशान और घबराए हुए हैं. कल रात अचानक खबर आई कि एक्टर 4 दिन ही एक्टर अपने दिल्ली वाले घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे, जिसके बाद से ही उनकी संपर्क परिवार वालों और दोस्तों से टूटा, और तभी से वे लापता हैं. किसी को नहीं पता कि वे कहां है, किस हाल में है. अभी तक इस बात की किसी को कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ हैnपिता ने मिसिंग कंप्लेंट फाइल की n4 दिन से लापता एक्टर गुरुचरण सिंह के पिता ने अब उनकी मिसिंग कंप्लेंट फाइल करवाई है. लापता होने से पहले एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक खास पोस्ट शेयर किया था. 4 दिन पहले गायब हुए एक्टर का आखिरी पोस्ट भी 4 दिन पहले का ही है. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Gurucharan Singh official (@sodhi_gcs)nnnnnnएक्टर का आखिरी पोस्टnइस पोस्ट में कई फोटोज के कॉलेब कर एक वीडियो का रूप दिया गया था और इस वीडियो में एक्टर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दोतो हुए नजर आए है.  nशो से मिली असली पहचान nगुरुचरण सिंह छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर हैं. उन्हें सीआईडी और लेफ्ट राइट लेफ्ट में देखा जा चुका है. लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली थी, जहां उन्होंने शो में सोढ़ी नाम का किरदार निभाया और 12 साल तक अपने फैंस को एंटरटेन किया था. लेकिन पिता की सर्जरी के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया था.   

Exit mobile version