Donald Trump ने बांग्लादेश को दिया सबसे बड़ा झटका, अब क्या करेगी यूनुस सरकार ?

Donald Trump VK News

Donald Trump VK News

America stopped aid to Bangladesh: अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) ने बांग्लादेश में अपनी सभी सहायता और ongoing projects पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है। इस कदम को बांग्लादेश की यूनुस सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

USAID का ये फैसला Donald Trump प्रशासन के सत्ता में आने के बाद विदेशी सहायता पर सख्त रुख की शुरुआत को दर्शाता है। इस रोक के बाद बांग्लादेश को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक सुधार जैसे क्षेत्रों में मिलने वाली मदद पूरी तरह से बंद हो जाएगी। USAID के इस फैसले से कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स बाधित हो सकते हैं।

USAID ने जारी किया निर्देश

USAID ने फंडिंग निलंबन को लेकर एक पत्र जारी किया है। इसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया कार्यकारी आदेश का हवाला देते हुए कहा गया, “ये पत्र सभी USAID/बांग्लादेश implementation partners को निर्देश देता है कि वे आपके सभी contracts, grants, cooperative agreements और अन्य assistance activities को तुरंत suspend कर दें।”

‘अमेरिका फर्स्ट’ के तहत एक्शन

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक व्यापक आदेश में अधिकांश विदेशी सहायता पर रोक लगा दी। हालांकि, Israel और Egypt को इसमें छूट दी गई है। इस आदेश के तहत Ukraine सहित कई देशों को मिलने वाली military और development aid रोक दी गई है।

Exit mobile version