शपथ लेते ही Donald Trump ने उड़ाई नींद, सेना को दिया बड़ा आदेश

Donald Trump VK News

Donald Trump VK News

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार (20 जनवरी 2025) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप पूरी तरह एक्शन मोड में दिखे और अपने पहले ही भाषण में बड़े फैसलों का ऐलान कर दिया। उन्होंने अमेरिका को एक नई दिशा देने की बात करते हुए कई सख्त कदम उठाने की घोषणा की।

ड्रग्स तस्करों पर सख्ती और नेशनल इमरजेंसी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में ड्रग्स तस्करों को आतंकी घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही अवैध अप्रवासियों (Illegal Immigrants) को देश से बाहर किया जाएगा। ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी का ऐलान करते हुए सीमा पर दीवार बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

“अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो चुका है”
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, “अमेरिका का Golden Age अब शुरू हो रहा है। इस दिन से हमारा देश तेजी से विकास करेगा और पूरी दुनिया में सम्मानित होगा। अमेरिका पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और असाधारण बनेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि America First नीति पर काम किया जाएगा और देश में बदलाव की लहर लाई जाएगी।

ट्रंप के बड़े ऐलान

  1. America First नीति पर फोकस।
  2. मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लागू और दीवार निर्माण।
  3. ड्रग्स तस्करों को आतंकी घोषित करेंगे।
  4. अवैध अप्रवासियों को बाहर निकाला जाएगा।
  5. अमेरिका में केवल दो जेंडर (Male और Female) मान्यता प्राप्त होंगे।
  6. पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण वापस।
  7. गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका
  8. Drill Baby Drill नीति लागू।
  9. टैक्स और टैरिफ बढ़ाकर दूसरे देशों पर दबाव।
  10. अमेरिका फिर से मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।
  11. अमेरिकी सेना स्वतंत्र और केवल राष्ट्रीय हितों पर फोकस करेगी।
  12. अंतरिक्ष में अमेरिका का दबदबा।
  13. रंगभेद नहीं, केवल प्रतिभा को प्राथमिकता।
  14. चीन का दबदबा खत्म करने का संकल्प।
  15. सेंसरशिप खत्म और हर नागरिक को Freedom of Speech

“अमेरिका के दुश्मनों को हराएंगे”
ट्रंप ने कहा, “अमेरिका के सामने कुछ भी असंभव नहीं है। हम अपने दुश्मनों को हराएंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। दुनिया अब हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। अमेरिका में अब केवल कानून का राज होगा।”

नई उम्मीदों के साथ नई शुरुआत

डोनाल्ड ट्रंप के इन बड़े ऐलानों ने न केवल अमेरिका में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मचा दी है। उनके फैसलों से साफ है कि वह अमेरिका को एक नई पहचान देने और अपनी पुरानी नीतियों को मजबूती से लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Exit mobile version