प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) से पहले मीडिया से बात की है. उन्होंने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा है कि देश ने नकारात्मकता को नकार दिया है.nविपक्ष की हार पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि जो लोग हारे हुए हैं वे संसद में अपनी हार का ग़ुस्सा न निकालें. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के महत्व को भी रेखांकित किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों बराबर महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने राजनैतिक विश्लेषकों से इस चुनाव परिणाम को सकारात्मक तौर पर देश के सामने पेश करने की भी अपील की है.n’देश ने नकारात्मकता को नकारा’nप्रधानमंत्री ने तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद कहा कि कुछ लोग इसे सत्ता समर्थक, सुशासन या पारदर्शिता कहते हैं, देश में यह देखा जा रहा है. देश ने नकारात्मकता को नकार दिया है, लोगों की आकांक्षाओं को मजबूत करने के लिए लोकतंत्र का मंदिर महत्वपूर्ण मंच है. मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे तैयारी के साथ आएं और संसद में पेश विधेयकों पर गहन चर्चा करें.n’देश में बढ़ रही है राजनीतिक गर्मी’nपीएम मोदी ने कहा कि देश में ठंड धीमी गति से बढ़ रही है, लेकिन राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले हैं. ये देश के भविष्य को सुनिश्चित करने वाले परिणाम हैं. उत्तम जनादेश के बाद संसद के मंदिर में मिल रहे हैं. मेरी सभी सांसदों से अपील है कि सकारात्मक विचार लेकर संसद में आइए. बाहर की पराजय का गुस्सा संसद में लेकर मत आइएगा. लोकतंत्र के मंदिर को मंच मत बनाइए. देश को सकारात्मकता का संदेश दें. “n‘विधानसभा चुनाव के परिणाम उत्साहवर्धन करने वाले’nपीएम मोदी ने खासतौर पर अपील करते हुए कहा, “मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे तैयारी के साथ आएं और संसद में पेश विधेयकों पर गहन चर्चा करें. विधानसभा चुनावों के नतीजे लोगों के कल्याण, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध लोगों का उत्साहवर्द्धन करने वाले हैं. जो लोग महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों की चार ‘जातियों’ के सशक्तीकरण के सिद्धांत पर चलते हैं उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता है. जब जनकल्याण के लिए प्रतिबद्धता हो तो सत्ता विरोधी शब्द अप्रासंगिक हो जाता है.”nविपक्ष को नसीहतnपीएम मोदी ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि ये उनके लिए गोल्डन अवसर है. सत्र में विधानसभा चुनाव में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने के बजाए पिछले पराजय से सीखकर 9 साल की नकारात्मकता की प्रवृति को छोड़कर इस सत्र में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश का उनके प्रति देखने का दृष्टिकोण बदलेगा.nपीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि विरोध के बदले विरोध का तरीका छोड़िए. कमियों को गिनाएं. उन्होंने कहा कि आपसे करबद्ध प्रार्थन करता हूं कि सदन में सहयोग दीजिए. इससे आपका भी भला होगा. उन्होंने कहा कि इससे देश को सकारात्मकता का संदेश आपकी छवि को बदलेगी. सकारात्मक विचार लेकर आइए हम 10 कदम चलेंगे तो आप 12 कदम चलिए. बाहर ही हार का गुस्सा सदन में मत उतारना, हताशा, निराश होती है लेकिन दम दिखाने के लिए कुछ करना होगा.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'हार का गुस्सा संसद में न निकालें', PM मोदी की विपक्ष को नसीहत!
'हार का गुस्सा संसद में न निकालें', PM मोदी की विपक्ष को नसीहत!
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 6 hours ago -
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 13 hours ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 13 hours ago -
Kejriwal ने झुग्गीवासियों को भड़काने का काम किया- Virendra Sachdeva
By Mohit Singh 13 hours ago -
Maharashtra Politics: शरद पवार जुड़ेंगे BJP के साथ ?, फडणवीस के बयान ने बढ़ाए कयास
By Mohit Singh 14 hours ago -
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 2 days ago