इस कंपनी को मिला रेलवे के ‘कवच’ की सप्लाई का ठेका, 6 साल में पूरे रेल नेटवर्क पर लग जाएगा यह सिस्टम

n यह ठेका आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन) विनिर्देशों के तहत कवच उपकरणों की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण तथा उसे शुरू करने से जुड़ा है, जिसमें 11 वर्षों के लिए रखरखाव भी शामिल है।

Exit mobile version