बड़ी ख़बरें

कैसा होगा अयोध्या का Invitation Card?

भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का 22 जनवरी 2024 को उद्घाटन होगा.  इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इस खास समारोह में शामिल होने के लिए कई लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान आमंत्रित करने के लिए इनविटेशन कार्ड की पहली झलक सामने आई है. nकार्ड का वीडियो आया सामनेnराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जो इनविटेशन कार्ड भेजा जा रहा है, उसे एक कपड़े के अंदर रखा गया है, जिस पर श्री राम मंदिर अयोध्या लिखा है. इस कार्ड के साथ रामनगरी की पावन मिट्टी और एक बॉक्स में भगवान श्रीराम की लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी के साथ सुंदर फोटो और सिक्के के साथ चौपाई लिखी हुई पट्टी भेजी गई है. nसंतों, कार सेवकों के परिजनों को भेजा गया आमंत्रणnराम जन्मभूमि मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए करीब चार हजार संतों को आमंत्रण भेजा गया है. ट्रस्ट का प्रयास है कि सभी परंपराओं के संत समारोह में शामिल हों. इसके अलावा, सभी शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, सिख और बौद्ध पंथ के शीर्ष संतों को भी बुलावा भेजा गया है. nn22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम संबंधित कुछ बिंदु :सभी परम्पराओं के साधु-सन्त के साथ ही किसी भी क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।नवस्थापित तीर्थक्षेत्रपुरम (बाग…n— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) December 19, 2023nnnnट्रस्ट के मुताबिक, कार सेवकों के परिजनों को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही, उन पत्रकारों को भी बुलावा भेजा गया है, जो 1984 से 1992 के बीच सक्रिय थे. nप्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूजन 16 जनवरी से शुरू होगा. काशी के गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ और लक्ष्मीकांत दीक्षित पूजा संपन्न कराएंगे। जब प्राण प्रतिष्ठा पूजन हो जाएगा जिसके बाद 48 दिन की मंडल पूजा होगी. n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *