विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी मंगलवार को देश के दो राज्य (मिजोरम और छत्तीसगढ़) में पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है. मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है, जबकि छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है, जिसमें 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी भी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान सूबे के सूरजपुर में उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. nपीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ज्यादा से ज्यादा वोट कर मजबूत सरकार बनाएं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं तो सेवा करने के लिए पैदा हुआ हूं. कांग्रेस ने कभी आदिवासी समुदाय के बारे में सोचा ही नहीं.nप्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘भारत में हमारे आदिवासी भाई-बहनों की आबादी 9-10 करोड़ के आसपास है. लेकिन आजादी के बाद, दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं था, उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया गया था. कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा. जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.’n11 बजे तक कहां कितनी फीसद हुआ मतदान?nचुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 11 बजे तक मिजोरम में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई है. मिजोरम में 11 बजे तक 30.31 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वोटिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला भी हुआ है. नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई है.