भारत की टेक राजधानी कही जाने वाली बेंगलुरु सिटी अपने शानदार मौसम, बेहतर जॉब अवसर, टेक कंपनियों, स्टार्टअप और खराब ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पहले से ही मशहूर है. बेंगलुरु में रहने वालों के पास कई रोचक किस्से होते हैं. मगर इस बार एक अनोखी कहानी सामने आई है. नौकरी और व्यापार के लिए लोगों को इंटरव्यू देते हुए हमने बहुत देखा है. लेकिन एक लड़की को बेंगलुरु में किराये पर घर लेने के लिए इंटरव्यू देना पड़ा. इस इंटरव्यू का रिजल्ट भी आया, जिसमें मकान मालिक ने उसे पास कर दिया. उसने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर शेयर भी किया. इसके बाद कई सारे लोगों ने इस बारे में रोचक ट्वीट किए. nपीक बेंगलुरु मूमेंट बोला जा रहा nमिस ईशू ने X प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू के नतीजे का व्हाट्सएप (Whatsapp) स्क्रीनशॉट डाला और हैशटैग किया #PeakBengalurumoment. उन्होंने लिखा कि मैं मकान मालिक के इंटरव्यू में पास हो गई. ये मेरा मूमेंट है. आपका पीक बेंगलुरु मूमेंट क्या है. nn#PeakBengaluru moment happened when we got selected after an apparent interview with the house owner