छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान जारी है. छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो, शाम 3 बजे तक चलेगी. वहीं, बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 8 बजे तक चलेगा. nछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुबह सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. वहीं, अब पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का मामला है. जहां गोलीबारी जारी है. nजानकारी के मुताबिक, मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां दागीं. इलाके में भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. nसूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं…जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है…”n 11 बजे तक कहां कितनी फीसद हुआ मतदान?nचुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 11 बजे तक मिजोरम में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई है. मिजोरम में 11 बजे तक 30.31 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत वोटिंग हुई है.