भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ की टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा नकल उतारने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से इसका वीडियो बनाए जाने की घटना से जहां एक तरफ राजनीति गरमाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ आम जनता व देश के किसान भी इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान से जाट समुदाय नाराज है. जाटों ने पंचायत बुलाकर इस मामले में कल्याण बनर्जी से माफी की मांग की है. वहीं, बीजेपी सांसदों ने उपराष्ट्रपति के समर्थन में राज्यसभा में खड़े होकर विरोध जताया है.nद्वारका गार्डन में एक महा पंचायत का आयोजनnइसके विरोध में किसानों ने दिल्ली के द्वारका गार्डन में एक महा पंचायत का आयोजन किया. जिसमें दिल्ली समेत कई राज्यों के किसानों ने हिस्सा लिया और पंचायत में घटना की कड़ी निंदा की गई. हालांकि, इस घटना पर बीजेपी नेताओं समेत विभिन्न संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. यह बैठक पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में आयोजित की गई थी. जिसमें किसान नेताओं के साथ-साथ जाट नेता भी शामिल हुए और टीएमसी सांसद से माफी की मांग की. चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि अगर टीएमसी सांसदों ने माफी नहीं मांगी तो आने वाली 24 तारीख को एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी. जिसमें घटना के खिलाफ कई अहम फैसले लिए जाएंगे.nक्या है पूरा मामला?nलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी उपराष्ट्रपति से मुलाकात की है. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी. उन्होंने उपराष्ट्रपति की शारीरिक भाषा की नकल की और अशोभनीय तरीके से उनकी नकल उतारी. इस दौरान राहुल गांधी वीडियो बनाते नजर आए. साथ ही उनके साथ बाकी सांसद भी हंसते रहे थे. इस मामले में बीजेपी के राज्यसभा सांसद 20 दिसंबर 2023 को उपराष्ट्रपति के समर्थन में राज्यसभा में एक घंटे तक खड़े रहे. ऐसा करके उन्होंने उपराष्ट्रपति के प्रति एकजुटता दिखाई.nखड़े होकर सदन की कार्यवाही में लिया हिस्साnइस एक घंटे के दौरान बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसद खड़े होकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेते रहे. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ”दूसरे सदन के सदस्य राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति का अपमान किया है. पहली बार विपक्ष इस स्तर पर जा रहा है कि कोई सीमा नहीं है.’ प्रह्लाद जोशी ने कल्याण बनर्जी से माफी की भी मांग की.nओम बिरला ने पीएम मोदी से की बातnप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से भी मुलाकात की. उन्होंने कल्याण बनर्जी के हरकत पर दुख जताया. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा इस घटना का वीडियो बनाने पर भी हैरानी जताई. कल्याण बनर्जी ने अपने मिमिक्री वाली बात पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, ”मिमिक्री एक कला है, इसलिए मैं माफी नहीं मांगूंगा.” उन्होंने कहा कि मेरा इरादा उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने कहा कि मिमिक्री एक कला है इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगे.n
- Home
- बड़ी ख़बरें
- जगदीप धनखड़ के समर्थन में महापंचायत बुलाएंगे किसान
जगदीप धनखड़ के समर्थन में महापंचायत बुलाएंगे किसान
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
रूस यूक्रेन युद्ध का Donald Trump ने बता दिया इलाज, भारत पर क्या होगा असर ?
By Mohit Singh 23 hours ago -
कोविड महामारी में AAP सरकार ने भ्रष्टाचार किया- Sandeep Dikshit
By Mohit Singh 1 day ago -
भारी बहुमत के साथ Kejriwal की सरकार बनने जा रही है- Bhagwant Mann
By Mohit Singh 1 day ago -
India vs England T20: भारत के शेरों की शानदार जीत, पहले मैच में इस खिलाड़ी का चला बल्ला
By Mohit Singh 2 days ago -
Donald Trump ने किया इशारा, भारत के साथ कैसे रहेंगे संबंध ?
By Mohit Singh 2 days ago -
Breaking News: महाराष्ट्र जलगांव ट्रेन हादसा - Pushpak Express के साथ दर्दनाक घटना
By Mohit Singh 2 days ago