हाईप्रोफाइल ठगी के केस में मंडोली जेल में कैद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अब फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बेनकाब करने की धमकी दी है. दरअसल, जैकलीन फर्नांडीज ने कोर्ट में अपील कर यह अनुरोध किया था कि सुकेश चंद्रशेखर को कोई भी लेटर जारी करने से रोक लगाई जाए. चंद्रशेखर ने जेल से ही अपना बयान जारी किया है. सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस का आरोपी है.nलेटर में कहा-दिल टूटने के लिए बनाnजैकलीन फर्नांडीज के रवैये पर आश्चर्यचकित सुकेश चंद्रशेखर ने धमकी भरा बयान देने के साथ एक बिना नाम लिए लेटर भी लिखा है. एक हैंडरीटन लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा: मैंने कभी सपने में भी इसकी उम्मीद नहीं की थी लेकिन मुझे लगता है कि “दिल” हमेशा बिखरने या टूटने के लिए बना है. किसी के लिए एहसास बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन आप किसी को भी आपको छुरा घोंपने या आपको हल्के में नहीं लेने दे सकते. उन्होंने अभिनेता के कदम पर “आश्चर्य” व्यक्त करते हुए कहा.nसुकेश ने लिखा: मैं स्तब्ध रह गया क्योंकि आप जो कुछ भी करते हैं, किसी की रक्षा करते हैं, वे पलट जाते हैं, आपकी पीठ पर जोरदार वार करते हैं क्योंकि वे सोचते हैं कि अब वे सुरक्षित हैं और पीड़ित के रूप में कार्य करते हैं और दोषारोपण का खेल शुरू करते हैं और कहते हैं कि देखो यह है शैतान, बुरा आदमी.nजैकलीन ने बना दिया मुझे शैतान, अब कोई रास्ता नहीं…nसुकेश चंद्रशेखर ने अपने बयान में कहा कि जैकलीन फर्नांडीज के कदम ने उन्हें शैतान बना दिया है और इससे उनके पास वास्तविकता को उजागर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. तो टूटे हुए दिल के साथ, मैंने फैसला किया है कि मैं आहत, स्तब्ध या शांत नहीं रहूंगा, किसी को पता होना चाहिए कि सच्चाई बहुत शक्तिशाली है. अब समय आ गया है, दुनिया को सच्चाई, वास्तविकता जानने की जरूरत है और अब मैं किसी भी चीज को उजागर करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. वह उसकी सुरक्षा के लिए अब तक गुप्त रखे गए सभी अनदेखे सबूत अदालत और एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत करेगा.nजैकलीन के खिलाफ सबूत देने की बात सुकेश ने कहीnसुकेश चंद्रशेखर ने सबूत के तौर पर चैट, स्क्रीनशॉट्स, रिकार्डिंग्स, फॉरेन इन्वेस्टमेंट्स और लेनदेन को सामने का फैसला किया है.nमनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से कई बार हो चुकी है पूछताछnसुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज से कई बार एजेंसियां पूछताछ कर चुकी है. एक बार दोनों का आमना-सामना भी एजेंसियों ने कराया था. इसमें जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स के तौर पर डिजाइनर हैंडबैग, कार, डायमंड्स आदि देने की बात सामने आई थी. ईडी के अनुसार, जैकलीन को करीब दस करोड़ रुपये कीमत के उपहार उसने दिए थे जिसमें 52 लाख का एक घोड़ा और 9 लाख रुपये की फारसी बिल्ली भी शामिल है. बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज ने पटियाला हाउस कोर्ट से अनुरोध किया कि चंद्रशेखर को उनके बारे में कोई भी लेटर लिखने से रोका जाए. यह अनुरोध तब आया जब सुकेश ने उसे जेल से कई पत्र लिखे, जिनमें से एक उसके जन्मदिन पर और दूसरा ईस्टर पर था.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- जैकलीन को बेनकाब करेगा सुकेश! जेल से ही दे दी धमकी
जैकलीन को बेनकाब करेगा सुकेश! जेल से ही दे दी धमकी
-
By admin - 628
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
रूस यूक्रेन युद्ध का Donald Trump ने बता दिया इलाज, भारत पर क्या होगा असर ?
By Mohit Singh 18 hours ago -
कोविड महामारी में AAP सरकार ने भ्रष्टाचार किया- Sandeep Dikshit
By Mohit Singh 20 hours ago -
भारी बहुमत के साथ Kejriwal की सरकार बनने जा रही है- Bhagwant Mann
By Mohit Singh 20 hours ago -
India vs England T20: भारत के शेरों की शानदार जीत, पहले मैच में इस खिलाड़ी का चला बल्ला
By Mohit Singh 2 days ago -
Donald Trump ने किया इशारा, भारत के साथ कैसे रहेंगे संबंध ?
By Mohit Singh 2 days ago -
Breaking News: महाराष्ट्र जलगांव ट्रेन हादसा - Pushpak Express के साथ दर्दनाक घटना
By Mohit Singh 2 days ago