बड़ी ख़बरें

नए साल पर 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

नए साल के पहले दिन जापान में भूकंप (Japan Earthquake) आ गया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है. भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट (Japan Tsunami Alert) जारी किया गया है. भूकंप के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. बता दें कि ये भूकंप नॉर्थ-सेंट्रल जापान में आया है. जापान की एजेंसी ने वेस्टर्न कोस्टल रीजन इशिकावा (Ishikawa), नीगाटा (Niigata) और टोयामा (Toyama) के लिए सुनामी की वॉर्निंग जारी की है.nजापान भूकंप का लेटेस्ट अपडेटnइशिकावा प्रांत के पास समुद्र में लहरें 5 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं. इसी प्रांत में वजीमा सिटी के कोस्ट के पास लहरें 1 मीटर तक ऊंची उठती हुई दिखाई दे रही हैं. लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है. जापान के लोगों के सामने दो समस्याएं हैं. घर में रहें तो भूकंप की टेंशन और बाहर आएं तो सुनामी का खतरा है.nnजापान के सरकारी चैनल NHK TV ने चेतावनी देते हुए बताया है कि समुद्र में लहरें 5 मीटर ऊपर तक उठ सकती हैं. लोगों से अपील की गई है कि वह ऊंचे स्थानों पर चले जाएं. किसी सेफ जगह पर पहुंच जाएं. अलर्ट रहें.nजानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. यह जापान के लोकल टाइम शाम 4 बजकर 10 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र इशिकावा प्रांत में Anamizu से 42 किलोमीटर दूर था. इशिकावा, नीगाटा, टोयामा और यामागाटा में लोगों से कोस्टल एरिया से दूर रहने के लिए कहा गया है. 1.2 ऊंची लहरें नोटो में वजीमा पोर्ट की तरफ बढ़ रही हैं.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *