बड़ी ख़बरें

बारिश और गर्मी का अगस्त में टूटा कई साल का रिकॉर्ड, IMD ने बताया सितंबर में कहां पर बरसेगा सबसे ज्यादा पानी

नई दिल्लीः देश में अगस्त महीने में बारिश ने पिछले 23 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जबकि गर्मी ने 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि भारत में अगस्त महीने में सामान्य से लगभग 16 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जोकि साल 2001 के बाद अगस्त में दूसरी सबसे अधिक वर्षा है। nअगस्त में 287.1 मिमी वर्षा दर्ज की गईnआईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि देश में अगस्त में 287.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि सामान्य 248.1 मिमी होती है। कुल मिलाकर भारत में 1 जून को मानसून सीजन की शुरुआत के बाद से सामान्य 701 मिमी के मुकाबले 749 मिमी वर्षा हुई है। nमानसून सीजन में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्डnउन्होंने यह भी बताया कि देश में मानसून सीजन के दौरान गर्मी ने भी 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आईएमडी ने कहा कि भारत में अगस्त में औसत न्यूनतम तापमान 24.29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1901 के बाद सबसे अधिक है। nइन इलाकों में कम हुई बारिशnआईएमडी प्रमुख ने कहा कि हिमालय की तलहटी और पूर्वोत्तर के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई क्योंकि अधिकांश निम्न दबाव प्रणालियां अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चली गईं। उन्होंने कहा कि केरल और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वोत्तर के कई राज्यों में कम बारिश हुई। nसितंबर महीने में इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिशnमौसम विभाग ने बताया कि सितंबर महीने में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों के आस-पास के इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है। nnआंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अनुमानnआंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश की आशंका है।  मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हल्की से मध्यम बारिश लगातार जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर शनिवार को समुद्र की स्थिति खराब रहने का अनुमान है। इस बीच, केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की अधिकांश नदियों के उफनाने की आशंका है।  

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *