जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है. इसके बाद विपक्षी दलों सहित कश्मीर की पार्टियों ने अनुच्छेद 370 की वापसी के लिए लंबी लड़ाई लड़ने की बात की है. इस मुद्दे पर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कुछ नहीं कहा था. अब उन्होंने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि ब्रह्मांड की कोई ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं कर सकती. nसकारात्मक तरीके से उपयोग की नसीहतnएक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के फैसले का उपयोग सकारात्मक तरीके से करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, “ब्रह्मांड की कोई ताकत अब 370 की वापसी नहीं करा सकती है. लिहाजा अब इसे साकारात्मक काम में उपयोग करेंगे.”nसंसद की घटना चिंताजनकnइसके अलावा पीएम मोदी ने संसद में हुई घटना को भी चिंताजनक करार दिया और इसकी तह तक जाकर जांच की बात की है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि संसद में जो घटना हुई उसकी गंभीरता को जरा भी कम नहीं देखना चाहिए. इसीलिए लोकसभा अध्यक्ष ने पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठाया है. जांच एजेंसी सख्ती से जांच कर रही है. इसके पीछे कौन से तत्व हैं, क्या मंसूबे हैं, इसकी गहराई में जाना भी उतना ही जरूरी है. विपक्ष को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, “एक मन से समाधान के रास्ते भी खोजने चाहिए. ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए.”n‘जनता के दिलों को जीतना प्राथमिकता’nपांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए सीटों की गिनती से ज्यादा जनता के दिलों को जीतना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “मैं इसके लिए मेहनत करता हूं और जनता झोली भर देती है.” उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होना है. पीएम ने बताया कि मंदिर निर्माण समिति की ओर से उन्हें आमंत्रित किया गया है और वह उसमें शामिल होंगे.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'ब्रह्मांड की कोई ताकत 370 की वापसी नहीं करा सकती' – PM मोदी
'ब्रह्मांड की कोई ताकत 370 की वापसी नहीं करा सकती' – PM मोदी
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
शराब घोटाले पर BJP सांसद Anurag Thakur का वार, लॉन्च किया पोस्टर
By Mohit Singh 22 minutes ago -
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन
By Mohit Singh 55 minutes ago -
Sanjay Singh पर बांसुरी स्वराज का पलटवार, शीशमहल, शराब घोटाले की दिलाई याद
By Mohit Singh 18 hours ago -
Kejriwal की पोल खुलती जा रही- अर्जुन राम मेघवाल
By Mohit Singh 19 hours ago -
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 2 days ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 2 days ago