इंडी गठबंधन का टूटना अब लगभग तय हो गया है. ममता बनर्जी ने ऐसा यू-टर्न मारा है….ऐसा गच्चा दिया है…जो कांग्रेस के हलक से नीचे नहीं उतरेगा. ममता बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीएम से दो टूक कह दिया है कि, बंगाल में तुम्हारी जरूरत नहीं. साथ ही टीएमसी ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. इसे अन्याय यात्रा तक करार दिया.nदरअसल, ममता बनर्जी 2024 चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. बंगाल में शहर-शहर घूम अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रही हैं. इसी बीच वो उत्तर 24 परगना पहुंची थी. जहां कांग्रेस की बखिया उधेड़ दी. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा है, ‘इंडिया ब्लॉक बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए से पूरे देश में मुकाबला करेगा. लेकिन, पश्चिम बंगाल में बीजेपी से टीएमसी अकेले लड़ेगी. उसे किसी की जरूरत नहीं है. बंगाल में सिर्फ टीएमसी ही बीजेपी का मुकाबला कर सकती है, कोई अन्य पार्टी नहीं.’ nममता का ये बयान पूरी तरह से राज्य में कांग्रेस और सीपीएम की मौजूदगी को ठुकराने जैसा है. इस बयान के बाद बंगाल में टीएमसी के साथ कांग्रेस-सीपीएम के सीटों के बंटवारे की संभावना बहुत कम रह गई है. और रही सही कसर टीएमसी के नेता कुणाल घोष पूरी कर चुके हैं. उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. nटीएमसी के नेता कुणाल घोष का कहना है, ‘टीएमसी जानना चाहती हैं कि अगर न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के रास्ते हो रही है तो राहुल गांधी का बंगाल में एजेंडा क्या होगा? क्या वे बीजेपी या टीएमसी का विरोध करेंगे? अधीर चौधरी जैसे नेता पहले ही कह चुके हैं कि, वो पश्चिम बंगाल में टीएमसी का विरोध करेंगे. भले ही इंडिया गठबंधन हो. इसलिए, हमारा सवाल ये है कि, क्या राहुल बंगाल में बीजेपी के अत्याचारों का विरोध करेंगे या अधीर के शब्दों के आधार पर ममता और टीएमसी का विरोध करेंगे? अगर राहुल अपनी यात्रा से पश्चिम बंगाल में टीएमसी का विरोध करते हैं, तो कुछ भी हो सकता है. हम इस अन्याय यात्रा का विरोध करेंगे.’nबता दें कि, दूसरे राज्यों में भी इंडी गठबंधन का ऐसा ही हाल है. महाराष्ट्र में भी इंडिया ब्लॉक में खटपट शुरू हो चुकी है. शिवसेना (यूटीबी) भी कांग्रेस को सीट बंटवारे पर लताड़ लगा दी है. इसके अलावा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इंडिया ब्लॉक से नाराजगी की खबरें भी तूल पकड़ने लगी हैं. ऐसे में इस गठबंधन का टूटना तय माना जा रहा है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- ममता दीदी ने कांग्रेस को दिखाया 'ठेगा', सीट बंटवारे पर बवाल!
ममता दीदी ने कांग्रेस को दिखाया 'ठेगा', सीट बंटवारे पर बवाल!
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा एक्शन, 12 नक्सली ढेर
By Mohit Singh 8 minutes ago -
SpaDex Mission हुआ सफल, ISRO ने कर दिया भारत का नाम रौशन
By Mohit Singh 9 hours ago -
विराट-अनुष्का जल्द होंगे अलीबाग के आलीशान बंगले में शिफ्ट?, सज कर हुआ तैयार
By Mohit Singh 23 hours ago -
Delhi Election 2025 : BJP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-शाह समेत कई दिग्गज शामिल
By Mohit Singh 23 hours ago -
Rahul Gandhi न देश समझते हैं, न संविधान- Ravi Shankar Prasad
By Mohit Singh 1 day ago -
Delhi Election 2025: AAP के प्रचार से कांग्रेस को फायदा- Sandeep Dikshit
By Mohit Singh 1 day ago