बड़ी ख़बरें

'मोदी जी पर सवार है असुर शक्ति..', कांग्रेस नेता के 'बिगड़े बोल'

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी अक्सर अपने बयानों सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उनके एक बयान की खूच चर्चा और आलोचना हो रही है. अब उन्होंने कांग्रेस और दूसरी पार्टीयों के साथी सांसदों के निलंबन पर मोदी सरकार की विपक्ष की आलोचना की. चौधरी ने कहा, ‘पीएम मोदी के आसुरी शक्ति सवार हो गई है इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं.’nचौधरी ने पीएम मोदी से बातचीत में कहा कि, ‘मोदी जी का अहंकार लोग देख रहे हैं. लोगों ने देखा है कि, कल संसद में क्या हुआ है. बंगाल में भी हमलोग लड़ाई लड़ रहे हैं. आने वाले दिनों में इंडिया में अलायंस में क्या होगा यह हाईकमान तय करेगा.’nसंसद के दोनों सदनों में निलंबित किए गये 92 सांसदnसंसद में सोमवार को कुल 78 सांसदों को अनुचित व्यवहार और पीठ के निर्देशों की अवहेलना के लिए निलंबित कर दिया गया. राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के 95 सांसद हैं. जिनमें से 45 को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. गठबंधन के एक अन्य सांसद और आप नेता संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति मामले में सलाखों के पीछे हैं और पहले से ही निलंबित हैं.nवहीं, दूसरी ओर लोकसभा में विपक्षी गठबंधन के कुल 133 सांसद हैं, जिनमें से 46 यानी की लगभग एक-तिहाई निलंबित हैं. लोकसभा के कुल 46 निलंबित सांसदों में से सोमवार को 33 सांसदों को निलंबित किया गया. जबकि, 13 को पूर्व में निलंबित किया गया था. nअब कौन करेगा सांसदों का नेतृत्व?nअधिकांश नेताओं के निलंबन के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राज्यसभा में और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को लोकसभा में गठबंधन की अगुवाई करनी होगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता इलामारम करीम और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के नेता तिरुचि शिवा को खरगे के साथ उच्च सदन में विपक्ष का नेतृत्व करना होगा.n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *