बड़ी ख़बरें

रात के अंधरे में अचानक कारगिल एयर स्ट्रिप पहुंची वायुसेना, जानें क्यों?

आपने विमानों की लैंडिंग दिन में ही देखी होगा और रात में लैंडिंग होती है तो रनवे पर दिन जैसा उजाला होता है. लेकिन भारतीय वायुसेना का विमान C-130-J रात के अंधेरे में उतारा गया. कारगिल एयर स्ट्रिप जब वायुसेना का एयरक्राफ्ट अंधरे में उतरा तो शायद दुश्मन की नींद भी उड़ गई होगी.nआपने विमानों की लैंडिंग दिन में ही देखी होगा और रात में लैंडिंग होती है तो रनवे पर दिन जैसा उजाला होता है. लेकिन भारतीय वायुसेना का विमान C-130-J रात के अंधेरे में उतारा गया. कारगिल एयर स्ट्रिप जब वायुसेना का एयरक्राफ्ट अंधरे में उतरा तो शायद दुश्मन की नींद भी उड़ गई होगी.nकारगिल हवाई अड्डे पर C-130-J सुपर हरक्यूलिस विमान की नाइट लैंडिंग कराई गई. ट्रेनिंग के दौरान इस एयरक्राफ्ट में गरूड़ कमांडो भी तैनात थे. यह पूरी प्रक्रिया उस ट्रेनिंग का हिस्सा थी, जिसमें इमरजेंसी के वक्त कमांडोज को पहुंचाया जाएगा, जो जल्द से जल्द मोर्चा संभाल लेंगे. ट्रेनिंग पूरी तरह से सफल रही और सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट ने रात के अंधेरे में ही लैंडिंग करके दुनिया को अपनी ताकत का अहसास करा दिया. जानकारी के लिए बता दें कि वायुसेना ने पहली बार यह करिश्मा किया है.nnक्या है टेरेन मास्किंग स्ट्रैटजीnरिपोर्ट्स की मानें तो टेरेन मास्किंग स्ट्रैटजी सैन्य रणनीति का ही हिस्सा है. इसमें दुश्मन के रडार से बचने की ट्रेनिंग दी जाती है. तब रडार से बचने के लिए पहाड़, जंगल की प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. ये मिशन दुश्मन की नजर में आए बिना अपने टार्गेट को हासिल करने की पूरी ट्रेनिंग देता है. गरूड़ कमांडो ने ऐसी ही ट्रेनिंग को अंजाम दिया है. भारतीय एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है. जिसे खूब पसंद भी किया रहा है. चीन और पाकिस्तान को यह ट्रेनिंग अच्छी नहीं लगेगी. क्योंकि, भारत ने अपनी असाधारण क्षमता का परिचय दिया है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *