बड़ी ख़बरें

'राम से तो पाकिस्तानी भी नहीं करते', आचार्य प्रमोद कृष्णम की विपक्ष को सलाह

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने व‍िपक्ष के नेताओं को नसीहत देते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि, ‘आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करें, उनके फैसलों की अलोचना करें. लेकिन, मोदी से नफरत करें यह लोकतंत्र की निशानी नहीं है. कुछ लोग ऐसे हैं जो नरेंद्र मोदी से नफरत करने में अपना सत्यानाश कर रहे हैं.’nराम मंदिर को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि, ‘मैं पूरे भारतवर्ष को रामजी के पुनरागमन की बधाई देता हूँ. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम भारत की आत्मा है राम के बिना न तो भारत की कल्पना की जा सकती है. राम से नफरत तो पाकिस्तानी भी नहीं करते तो भारत में तो श्रीराम का विरोध होना ही नहीं चाहिए, रोम रोम में राम है.’nकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, ‘ये बहुत सौभाग्य की बात है की 22 तारीख को रामजी की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. जिस रामराज्य की कल्पना महात्मा गांधी ने की थी उसको आज साकार किया जा रहा है. जो लोग राम से नफरत करते हैं उनका तो भारत की राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. जिन्हे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है, उनको जरूर जाना चाहिए. ये उनका सौभाग्य है और जो नहीं जाएगा. ये उसका दुर्भाग्य है. रामजी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सभी भारतवासी के लिए उत्सव का विषय है, इस दिन सभी को त्यौहार की तरह मनाना चाहिए.’ nबता दें कि, आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इतना ही नहीं वो I.N.D.I.A गठबंधन के दलों पर भी निशाना साधते रहते हैं. हाल ही में एक हिंदू न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, हमारे जो सहयोगी हैं ये इतने महान हैं कि रोज कोई सनातन को मिटाने की घोषणा कर देता है, कोई रामचरित मानस के पन्‍ने को फाड़ने की बात करता है. ये सब गलतियां कर रहे हैं हमारे सहयोगी और इसकी सजा हमें भुगतनी पड़ रही है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *