बड़ी ख़बरें

शराब पीकर गुरुद्वारे जाते हैं CM मान! बेटी ने खोल दिए सारे 'राज'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर ने अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मेरे पिता शराब पीकर गुरुद्वारा जाते हैं. वह तीसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं. शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को सीरत कौर का वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया.nविवादास्पद वीडियो में सीरत कौर को अपने पिता भगवंत मान के खिलाफ आरोप लगाते देखा जा सकता है. सीरत ने कहा कि भगवंत मान ने उन्हें और उनके भाई की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. वीडियो में सीरत ने पूछा, ‘यदि कोई व्यक्ति माता-पिता की जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकता है, तो उसे पंजाब को चलाने की जिम्मेदारी कैसे सौंपी जा सकती है?’nn. @BhagwantMann की बेटी ने जो आरोप भगवंत मान पर लगाये है बेहद गंभीर हैं । चाहे वो भगवंत मान द्वारा अपने बेटे को CM हाउस में घुसने से रोकना हो या गुरुद्वारे और विधानसभा में शराब पीकर जाना हो चाहे वो शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ घटिया हरकते करना हो । @ArvindKejriwal क्या इन आरोपों… pic.twitter.com/k9QbYZUKK1n— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) December 9, 2023nnnnगर्भवती हैं भगवंत मान की पत्नीnवीडियो में सीरत कौर ने बताया कि उनके पिता तीसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं. उन्होंने बताया कि, ये जानकारी उन्हें पिता के आसपास के लोगों से मिली है. सीरत ने कहा कि उनके पिता की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने उन्हें और उनके भाई को दरकिनार कर दिया है. डॉ. गुरप्रीत कौर गर्भवती हैं. सीरत ने सवाल किया कि जिस व्यक्ति ने अपने दो जवान बच्चों को छोड़ दिया है उसे तीसरा बच्चा पैदा क्यों पैदा करना चाहिए?nसीरत ने बताया कि, उन्होंने अपने पिता के नाम से खुद को अलग कर लिया है. बिक्रम सिंह मजीठिया ने वीडियो को लेकर कहा कि, जो लोग अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर सकते उनपर राज्य के हितों के लिए काम करने का भरोसा नहीं किया जा सकता है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *