हाई सिक्योरिटी से लैस संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. बुधवार (13 दिसंबर) को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग नीचे कूद गए और स्प्रे के माध्यम से धुआं फैला दिया. घटना के तुरंत बाद दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया.nइस घटना का वीडियो सामने आया है. इसके कुछ ही देर बाद लोकसभा के बाहर दो अन्य लोगों ने क्लर स्मोक का इस्तेमाल किया है. इस मामले में सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि संसद में कूदे लोगों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है. वहीं बाहर क्लर स्मोक का प्रयोग करने वालों की पहचान पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. nकौन हैं नीलम और अमोल शिंदे?nसंसद के बाहर हिरासत में ली गई नीलम हरियाणा के जींद के घासो की रहने वाली है. पिता उचाना में मिठाई की दुकान चलाते हैं. आंदोलनों में ऐक्टिव रही हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. दोनों ने तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय, जय भीम और जय भारत’ के नारे लगाए. nकौन हैं सागर और मनोरंजन?nमनोरंजन कर्नाटक का है और पेशे से ऑटो ड्राइवर है. वहीं सागर शर्मा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है. एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि चारो आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते और लगातर संपर्क में थे. इन्होंने मिलकर संसद में स्मोक स्टिक जलाने की साजिश रची थी. nवहीं पूरे मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है. इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा, ”धुआं सदन में फैलाया गया था वह साधारण था. इसको लेकर चिंता कोई बात नहीं है.”nपुलिस ने क्या कहा?nइस घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि, संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में प्रारंभिक जांच विवरण से जानाकारी मिली है कि दो लोग नीलम और अमोल (परिसर के अंदर संसद भवन के बाहर पकड़े गए) मोबाइल फोन नहीं ले जा रहे थे. उनके पास कोई बैग या पहचान पत्र नहीं था. उनका दावा है कि वे खुद संसद पहुंचे और उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़ने से इनकार किया है. पूछताछ के लिए पुलिस बना रही विशेष टीम है.