बड़ी ख़बरें

सबसे शक्तिशाली बना UAE का पासपोर्ट, जानें भारत-पाकिस्तान की रैंकिंग

वैश्विक नागरिकता वित्तीय सलाहकार फर्म, आर्टन कैपिटल ने ताजा पासपोर्ट इंडेक्स जारी कर दिया है. इस इंडेक्स में इस बार बाजी मारी है, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने. यूएई का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पवरफुल पासपोर्ट बन गया है. इस इंडेक्स में उसे पहला स्थान दिया गया है. यूएई के पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 180 है.nयूएई के पासपोर्टधारक बिना पूर्व वीजा के 130 देशों की यात्रा कर सकते हैं. साथ ही वीजा ऑन अराइवल वाले 50 देशों में जा सकते हैं. यूएई का पासपोर्ट इतना शक्तिशाली है कि, धारक 123 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. यूएई को विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बताते हुए आर्टन कैपिटल ने कहा कि, यूएई ने सकारात्मक कूटनीति अपनाई है. जिस कारण उसका पासपोर्ट इतना मजबूत हुआ.nइस सूची में दूसर स्थान पर जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड सहित कई देश हैं जिनका मोबिलिटी स्कोर 178 है. यानी इन देशों के पासपोर्टधारी 178 देशों में यात्रा कर सकते हैं. तीसरे स्थान पर स्वीडन, फिनलैंड, लक्जमबर्ग, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड हैं जिनका मोबिलिटी स्कोर 177 है.nभारत का पासपोर्ट कितना शक्तिशाली?nआर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स में भारत के पासपोर्ट की वैश्विक रैंकिंग 66वीं निर्धारित की गई है. भारतीय पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 77 है यानि पासपोर्टधारक 77 देशों की यत्रा कर सकते हैं. भारतीय पासपोर्टधारी 24 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं.nवहीं, पाकिस्तान ने इस सूची में सबसे नीचे वाले देशों में अपनी जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तानी पासपोर्ट को 47 मोबिलिटी स्कोर मिला है और यह दुनिया का पांचवां सबसे कम शक्तिशाली ट्रैवल डॉक्यूमेंट बन गया है. पाकिस्तानी पासपोर्ट रखने वाले लोगों को दुनिया के केवल 11 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है. n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *