मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर सस्पेंस जारी है. वहीं, चुनाव के नतीजों के बाद राजस्थान के सीएम के लिए योगी बालकनाथ का नाम भी सामने आ रहा था. इसी बीच बालकनाथ के बयान ने फिर सियासी सरगर्मी तेज कर दी है. बालकनाथ ने एक्स पर जो पोस्ट किया है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो सीएम की रेस से बाहर हो गए हैं. nबालकनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट nयोगी बालकनाथ ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा है- ‘पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें. मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है.’nnपार्टी व प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया।चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें।मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।n— Yogi Balaknath (@MahantBalaknath) December 9, 2023nnnnजेपी नड्डा से मिलीं थी वसुंधरा राजेnइससे पहले 7 दिसंबर का दिन राजस्थान की राजनीति में नया मोड़ लेकर आया. वसुंधरा एक रात पहले दिल्ली पहुंची. पत्रकारों ने पूछा तो कहा, बहू से मिलने आई हूं. लेकिन, फिर अगले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलीं. साथ में झालावाड़ सांसद और बेटे दुष्यंत कुमार भी थे. करीब डेढ़ घंटे तक नड्डा संग वसुंधरा ने बातचीत की.nबाहर निकलीं तो पत्रकारों के सवाल का जवाब दिए बिना मुस्कुराकर चल दीं. इसके बाद का डेवलपमेंट भी रोचक रहा. नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे. आपको बता दें कि तिजारा से बंपर जीत हासिल करने वाले फायर ब्रांड नेता महंत बालकनाथ ने दोपहर को सांसदी छोड़ी थी. इसके बाद वो भी अमित शाह से मिले थे और अब बालकनाथ का बयान सामने आया है.