इजरायल और हमास की जंग में चार दिवसीय संघर्ष विराम शुक्रवार (24 नवंबर) की सुबह बंधकों की अदला-बदली की डील के साथ शुरू हो गया. कतर ने इसमें मध्यस्थता की है. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा है कि उसने हमास के कब्जे से छोड़े जाने वाले 13 बंधकों के पहले समूह के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है. बंधकों के स्वागत के लिए हवाई टीमें, थेरेपिस्ट और बच्चों के लिए खिलौनों का इंतजाम भी किया गया है. इस ऑपरेशन को हेवन्स डोर (स्वर्ग का द्वार) नाम दिया गया है.nबंधकों के स्वागत के लिए इजरायल ने कुछ ऐसी की है तैयारी nमिस्र के रास्ते गाजा से रिहा होने के बाद बंधकों को आईडीएफ की ओर से सबसे पहले दक्षिणी इजरायल के हेत्जेरिम एयरबेस पर लाया जाएगा, जहां उन्हें एक छोटी शारीरिक और मानसिक जांच से गुजरना होगा.nnWe have completed preparations to receive the released hostages upon their return to Israel from Gaza. In coordination with government ministries and security authorities, we have prepared to quickly receive the released hostages and give them all the necessary support. We… pic.twitter.com/ndbKEdGD1dn— Israel Defense Forces (@IDF) November 24, 2023nnnnआईडीएफ ने बंधकों का स्वागत करने के लिए मनोवैज्ञानिकों और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों को तैयार किया है. छोड़े जाने वाले लोगों में कई बच्चे शामिल होने की उम्मीद है. विशेषज्ञ उन्हें समझाएंगे कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले की वजह से उनके समुदाय में क्या हुआ, जब उन्हें लगेगा कि समय सही है. आईडीएफ की ओर से बंधकों के लिए फोन लाए गए हैं ताकि वे हेत्जेरिम पहुंचने पर तुरंत अपने रिश्तेदारों को कॉल कर सकें.n कितने बंधकों को छोड़ेगा हमास?nहमास की ओर से लगभग 50 बंधकों (जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं) को चार दिनों में छोड़ा जाएगा. इस दौरान आईडीएफ का सैन्य अभियान को रुका रहेगा. प्रत्येक बंधक के बदले इजरायल तीन फिलिस्तीनी सुरक्षा कैदियों को मुक्त करेगा.