बड़ी ख़बरें

हरियाणा चुनाव में अनिल विज ने बढ़ाई हलचल, बोले- 'मैं CM पद के लिए दावा करूंगा'

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने सीएम पद के लिए दावेदारी की बात कही है। बता दें कि भाजपा ने अनिल विज को हरियाणा की अंबाला कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं अब उनके इस बयान के बीजेपी में हलचल मच गई है। बता दें कि इससे पहले भी अनिल विज अपनी नाराजगी जता चुके हैं। अनिल विज का कहना है कि वह पार्टी में सबसे वरिष्ठ नेता हैं, वह 6 बार चुनाव लड़े और जीत चुके हैं। उनका कहना है कि वह अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावेदारी करेंगे। हालांकि ये फैसला पार्टी की करेगी कि सीएम कौन होगा।nसीएम पद के लिए करेंगे दावेदारीnदरअसल, अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा, “मैं हरियाणा में भाजपा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैंने 6 बार चुनाव लड़ा है। लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावेदारी करूंगा। हालांकि, यह हाईकमान के हाथ में है कि वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं। अगर वे मुझे सीएम बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।”nnnnnnपांच अक्टूबर को होगा चुनावnबता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है। यहां पर एक तरफ जहां बीजेपी अपनी सरकार की वापसी का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतर रही हैं। हालांकि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन काम नहीं कर सकता है, जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है। फिलहाल चुनाव के बाद वोटों की गिनती 8 अक्टूबर होगी, जिसके बाद पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी। 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *