बड़ी ख़बरें

'हर गांव पहुंचेगी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी..', PM का बड़ा दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (9 दिसंबर 2023) को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की. इस दौरान युवाओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा, हमने जो योजनाएं बनाई हैं उसके मुताबिक हम लाभार्थियों को ढूंढ़ते हैं और सामने से जाकर उनको योजनाएं देने का काम करते हैं.’ nमोदी की गारंटी की योजना वाली गाड़ी इन दिनों गांव-गांव और गली-गली जा रही है. लोगों को सरकार की योजना के बारे में बता रही है, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने गुजरात के लाभार्थियों से बात करते हुए कहा, ‘आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव लौट रहे हैं और यहां पर खेती करके लाखों में फायदा कमा रहे हैं.’nजम्मू कश्मीर के निवासियों से की बातnप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सा जम्मू-कश्मीर के ‘विकित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों में से एक के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि बड़ी संख्या में लोग ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं.’nऑनलाइन शामिल हुए हजारों लाभार्थीnदेश भर से हजारों लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे और देशभर से दो हजार से अधिक वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) भी इससे जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.nपीएम ने कहा, ‘पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. इसका लक्ष्य ये सुनिश्चित करना है कि, सरकार की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे.’ साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘मोदी की गारंटी की गाड़ी हर गांव तक पहुंचेगी.’

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *