वीडियो

छुट्टियों के बाद कॉलेज पहुंचा छात्र, और तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग

Andhra Pradesh College Student Suicide Case: आंध्र प्रदेश के एक कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। ये शॉकिंग घटना कॉलेज के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। नारायण कॉलेज के इस छात्र ने गुरुवार, 23 जनवरी 2025 को सुबह करीब 11:55 बजे क्लास के दौरान अचानक बाहर निकलकर ये कदम उठाया। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि वो क्लासरूम से बाहर निकलने के बाद बिल्डिंग के एज पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी।

क्लास के दौरान हुआ हादसा

जब ये घटना हुई, उस समय क्लास में लेक्चर चल रहा था। वीडियो फुटेज में देखा गया कि स्टूडेंट बिना किसी से बात किए चुपचाप क्लास से बाहर निकल गया। इसके बाद वो सीधे बिल्डिंग के एज पर पहुंचा और तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। जैसे ही उसने ये खतरनाक कदम उठाया, क्लासमेट्स तुरंत दौड़कर बाहर आए।

पुलिस का बयान

अनंतपुर के पुलिस अधिकारी टी. वेंकटेशुलू ने बताया कि ये छात्र नारायण जूनियर कॉलेज में इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा था। उन्होंने जानकारी दी, “संक्रांति की छुट्टियों के बाद ये लड़का गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे कॉलेज आया था। लेकिन क्लास के दौरान, लगभग 11:55 बजे, उसने अचानक क्लास से बाहर निकलकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।”

पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस छात्र ने ऐसा क्यों किया। CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो शेयर करते हुए दुख जता रहे हैं।

यदि आप भी ऐसे किसी परेशान इंसान को जानते हैं। तो उसकी मदद के लिए तुरंत मेंटल सपोर्ट दें। इसकी सूचना पुलिस और किसी NGO को दें। ताकी वो लोग मिलकर परेशान हो रहे इंसान की मदद कर सकें। याद रखें किसी भी समस्या का हल ये तो नहीं हो सकता।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *