बड़ी ख़बरें

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब रिटायर होगी इस क्रिकेटर की जर्सी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेहनत कर हमारे दिलों में अपनी अलग की जगह बनाई है. 42 वर्षीय माही ने भारतीय टीम को आईसीसी के लगभग सभी बड़े खिताब जिताए हैं. यही नहीं उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई महत्वपूर्ण दौरों पर भी अपना परचम लहराया. यही वजह है कि पूरी दुनिया उनकी कप्तानी और खेल का लोहा मानती है. nधोनी ने भारतीय टीम के साथ जब तक खेलें तब तक 7 नंबर की जर्सी ही पहना करते थे. क्रिकेट में माही के योगदान और कड़ी मेहनत को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने धोनी के जर्सी नंबर सात को रिटायर करने का फैसला लिया है. मतलब धोनी के बाद अब कोई भी सात नंबर की जर्सी नहीं पहन सकेगा. nयह फैसला पहली बार नहीं लिया गया है जब किसी खिलाड़ी की जर्सी नंबर को रिटायर करना पड़ा हो. ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 की भी रिटायर किया जा चुका है. nBCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है कि धोनी की जर्सी नंबर-7 को कोई यूज नहीं किया जाएगा. टीम में एंट्री करने वाले नए खिलाड़ियों के पास अब जर्सी नंबर 7 और 10 का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *