Happy Republic Day 2025: 76th Republic Day के मौके पर उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस खास अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “मैं पूरे प्रदेश वासियों को 76वें Republic Day की हार्दिक बधाई देता हूं। आज का दिन हमें हमारे संविधान (Constitution) की ताकत और लोकतंत्र (Democracy) की महत्ता का एहसास कराता है। 1950 में, इसी दिन भारत ने अपना संविधान लागू कर एक Sovereign, Prosperous और Democratic Republic के रूप में नई यात्रा की शुरुआत की थी।”
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं पूरे प्रदेश वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं। आज ही के दिन 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु, संपन्न, लोकतांत्रिक, गणतंत्र भारत के रूप में अपनी नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय… https://t.co/CxqURMjMgl pic.twitter.com/ltyH3uYdL5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
उन्होंने देश की आजादी की संघर्ष गाथा को याद करते हुए कहा, “15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। लेकिन इस आजादी के पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे महान नेताओं का अद्भुत योगदान रहा। इन Freedom Fighters ने British Rule को मजबूर किया कि वह भारत को स्वतंत्र करे।”
सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता और गणतंत्र की भावना को जीवित रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों (Development Initiatives) और सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।