दिल्ली से 40 मिनट में पहुंचेगे मेरठ, PM Modi ने किया Namo Bharat Train के दूसरे फेज का उद्घाटन

Namo Bharat Train VK News

Namo Bharat Train VK News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 5 जनवरी को Delhi-Meerut Namo Bharat Corridor के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया। ये खंड साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच है। पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे हिंडन एयरबेस से साहिबाबाद पहुंचे और साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर भी किया।

Interaction with Kids on the Train
इस सफर के दौरान, पीएम मोदी ने बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने उन्हें कई गिफ्ट्स दिए, जिनमें पेंटिंग्स आदि शामिल थीं। ये मुलाकात बच्चों के लिए बेहद खास रही और उनके साथ की गई बातचीत ने सफर को और यादगार बना दिया।

Benefits of the New Corridor

ये परियोजना दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी।

Train Timings and Fare

Delhi Metro Phase-IV Expansion

पीएम मोदी ने इसके अलावा दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर के खंड का भी उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 1200 करोड़ है।

Impact on Local Areas

Transforming Travel for Millions

इस नई परियोजना से लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। नमो भारत कॉरिडोर और दिल्ली मेट्रो फेज-IV के विस्तार से दिल्ली-एनसीआर के बीच यात्रा का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा। यह परियोजना न केवल यात्रा को तेज और सुरक्षित बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देगी।

Exit mobile version