दुनिया की ख़बरें

रूस यूक्रेन युद्ध का Donald Trump ने बता दिया इलाज, भारत पर क्या होगा असर ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (23 जनवरी 2025) को घोषणा की कि उनके दूसरे कार्यकाल के साथ अमेरिका का Golden Era शुरू हो गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पूरी दुनिया अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी। ट्रंप ने ये भी कहा कि वो सऊदी अरब और OPEC (तेल निर्यातक देशों का संगठन) से तेल की कीमतें कम करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा, “अगर तेल की कीमतें कम होती हैं, तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत खत्म हो सकता है।”

ट्रंप ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए World Economic Forum (WEF) की वार्षिक बैठक को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने अपने प्रशासन की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “हमने चार दिनों में वह हासिल किया, जो अन्य सरकारें चार साल में भी नहीं कर सकीं।” बता दें कि ट्रंप ने 20 जनवरी को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। इसी दिन से WEF की पांच दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू हुई।

‘दुनिया को शांति और समृद्धि की ओर ले जाएंगे’

अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, “अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है। हमारा देश पहले से ज्यादा मजबूत, एकजुट और समृद्ध होगा।” उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बात की और कहा कि उनके फैसलों का फायदा सिर्फ अमेरिका को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को होगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि उनके प्रशासन की प्राथमिकता global stability और economic prosperity लाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके दूसरे कार्यकाल में दुनिया के बड़े विवाद और संघर्ष खत्म हो सकते हैं।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *