Kangana Ranaut की ‘Emergency’ का धमाका, अब तक कितनी हुई कमाई ?

emergency movie collection VK News

emergency movie collection VK News

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Emergency’ आखिरकार कई विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म ने खास कमाल नहीं दिखाया। SGPC के विरोध के चलते पंजाब में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हुई, जिससे फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा। लेकिन फिर भी इमरजेंसी ने बाकी फिल्मों को पछाड़ दिया है। पहले दिन की कमाई के मामले में कंगना की फिल्म को बड़ा फायदा हुआ है।


Emergency Movie Collection


‘आजाद’ भी नहीं दिखा पाई कमाल

कंगना की फिल्म के साथ रिलीज हुई अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन की ‘आजाद’ ने भी निराश किया।


नेशनल सिनेमा डे का फायदा भी नहीं मिला

शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे के तहत टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये थी। इसके बावजूद:


फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस

‘इमरजेंसी’, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है।


कंगना की पिछली फिल्म की तुलना


क्या ‘इमरजेंसी’ रफ्तार पकड़ पाएगी?

फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ और वीकेंड पर बढ़ते दर्शकों की जरूरत है।

Exit mobile version