Gogamedi Murder Case: जांच के लिए SIT का गठन, सुराग देने वालों को मिलेगा इनाम

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसके बाद करणी सेना ने आज बंद बुलाया है.  डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए एसआईटी गठित की है. एडीजी क्राइम दिनेश एनएम के पर्यवेक्षण में एसआईटी गठित की गई है.nगोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों की पहचान हुई. एफआईआर दर्ज होते ही दोनों अभियुक्तों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित होगा. अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने वालों को पांच-पांच लाख रुपये का इनाम मिलेगा. डीजीपी ने बताया कि पुलिस तत्परता से हत्यारों की तलाश कर रही है.nसुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बैठक ली, जिसमें प्रमुख सचिव गृह आनंद कुमार, DGP उमेश शर्मा भी मौजूद रहे. बैठक के बाद सभी जिलों के कलेक्टर्स-एसपी को निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर्स और एसपी को कहा गया है कि अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था बिगड़ने न दें. सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर निगरानी रखें, ताकि अफवाहों को रोका जा सके. सभी जिलों में शांतिपूर्ण ज्ञापन लिए जाए.nदौसा जिले में कई जगह हुए प्रदर्शन nमहुवा उपखंड मुख्यालय पर सर्वसमाज, राजपूत समाज और श्री राजपूत करणी सेना और कई सामाजिक संगठनों में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हुई हत्या के विरोध आज दौसा बंद रखा गया. सड़कों पर जाम लगाकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया है.nजैसलमेर में सर्व समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शनnराष्ट्रीय करणी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े जयपुर में बदमाशों द्वारा हत्या करने पर पोकरण में सर्वसमाज में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. जयपुर में कल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या करने पर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है, जिसका असर सरहदी जिले जैसलमेर में देखने को मिल रहा है. पोकरण का बाजार बंद करके सर्वसमाज के लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.nभरतपुर में प्रदर्शनnराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. बुधवार को राजस्थान बंद का एलान किया गया था. भरतपुर में भी आज श्री करणी सेना की ओर से बंद का आह्वान किया गया. इसके बाद भरतपुर में बाजार बंद रहे.राजपूत समाज के लोगों ने कुम्हेर गेट से बिजली घर तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया, इसके बाद समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.

Exit mobile version