बड़ी ख़बरें

Israel-Hamas War: भारत ने फिलिस्तीन के लिए भेजी मदद, जानें क्या-क्या है सामान?

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच भारत ने फलीस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजी है. भारतीय वायु सेना का C-17 विमान लगभग 6.5 टन मेडिकल और 32 डिजास्टर रिलीफ सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ. इस बात की जानकारी खुद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने रविवार (22 अक्टूबर) को दी. nअरिंदम बागची ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “फलीस्तीन  के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ है.” भारत की तरफ से भेजी गई राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.nnn

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *