जानें, क्यों हर 4 साल के बाद ही फरवरी में होते हैं 29 दिन?

1.

जानें, क्यों हर 4 साल के बाद ही क्यों फरवरी में होते हैं 29 दिन? 

2.

जब हर चार साल में एक दिन एक्स्ट्रा जुड़ता है, तो उस साल को लीप ईयर कहते हैं. लीप ईयर में फरवरी में एक दिन बढ़ जाता है. 

3.

इसलिए इस साल 2024 में 365 की जगह 366 दिन होंगे, क्योंकि फरवरी में 28 की जगह 29 दिन है. 

4.

लेकिन कभी आपने सोचा है कि हर चार साल बाद ही लीप ईयर क्यों आता है? सिर्फ फरवरी माह में ही क्यों एक दिन और जुड़ता है? 

5.

पृथ्वी को सूरज की परिक्रमा लगाने के लिए पूरे एक साल का समय लगता है, जिसमें सुबह से रात, ठंड से गर्मी तक का मौसम आता है. 

6.

इस पूरी परिक्रमा में 365 दिन और 5 घंटे, 48 मिनट और 46 सेकंड का समय लगता है. वहीं कैलेंडर ईयर में ये समय बढ़कर 365 दिन और 6 घंटे का हो जाता है. 

7.

इसी अंतर को कम करने के लिए ही ऐसा किया जाता है, इसलिए हर 4 साल में लीप ईयर आता है. 

8.

जूलियन कैलेंडर में फरवरी महीने को आखिरी महीना माना जाता है, 4 सालों तक प्रत्येक वर्ष 6 घंटे जुड़ते हैं, इसलिए फरवरी में ही एक दिन और जुड़ता है

9.

रोमन डिक्टेटर जूलियस सीजर ने 45 ईसा पूर्व में जूलियन कैलेंडर के लिए लीप डे की स्थापना की थी. 

10.

पहले के समय में लीप ईयर को धूमधाम से मनाया जाता था. वहीं एंथोनी, टेक्सास और एंथोनी, न्यू मैक्सिको ने खुद को लीप ईयर की राजधानी घोषित किया है.