बड़ी ख़बरें

MP Election: BJP ने जारी की पांचवी सूची, देखें किसे-कहां से मिला टिकट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पांचवी सूची में 92 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. बीजेपी ने अब तक चार लिस्ट निकालकर कुल 136 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था और अब पांचवी सूची में 92 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.nबीजेपी की इस पांचवी सूची का इंतजार बहुत दिनों से हो रहा था. बीती रात खुद पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने एक-एक सीट पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए. जिसके बाद 92 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. अब सिर्फ दो सीट शेष बची हैं, जिन पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम रोककर रखे हैं.nवहीं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो सूची निकालकर 230 में से 229 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. सिर्फ आमला सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करना शेष रह गया है. कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार इस सीट पर कांग्रेस निशा बांगरे को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है, जो डिप्टी कलेक्टर थीं लेकिन मध्यप्रदेश सरकार उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर रही है. यानी बीजेपी और कांग्रेस अब अधिकतर सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर चुके हैं.nयहां देखे बीजेपी की पूरी लिस्ट, जानें पांचवी सूची में किसे मिला मौकाnनीमच से दिलीप सिंह परिहार, मनासा से अनिरुद्ध मारू, गरोट से चंदरसिंह सिसोदिया, अलोट से चिंतामणि मालवीय, जावरा से राजेंद्र पांडेय, रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल डाबर, बड़नगर से जितेंद्र पंड्या, उज्जैन उत्तर से अनिल कालूहेडा, महिदपुर से बहादुर सिंह चौहान, महू से ऊषा ठाकुर, इंदौर 5 से महेंद्र हार्डिया, इंदौर 3 से राकेश गोलू शुक्ला, धार से नीना विक्रम वर्मा, मनावर से शिवराज कन्नोज, सरदारपुर से वेल सिंह भूरिया जोबट से विशाल रावत को टिकट मिला है.nदेखें, इन उम्मीदवारों को कहां से मिला है टिकटnविजयपुर- बाबूलाल मेवराnजौरा- सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवारnअंबाह- कमलेश जाटवnभिंड- नरेंद्र सिंह कुशवाहnमेहगांव- राकेश शुक्लाnग्वालियर पूर्व- माया सिंहnग्वालियर दक्षिण- नारायण सिंह कुशवाहnभांडेर- घनश्याम पिरोनियाnपोहरी- सुरेश राठखेड़ा धाकड़nशिवपुरी- देवेंद्र कुमार जैनnकोलारस- महेंद्र यादवnबमोरी- महेंद्र सिंह सिसोदियाnअशोक नगर- जजपाल सिंहnमुंगावली- बृजेंद्र यादवnबीना- महेश रायnटीकमगढ़- राकेश गिरिnजतारा- हरिशंकर खटीकnपृथ्वीपुर- डॉ. शिशुपाल यादवnनिवाड़ी- अनिल जैनnचंदला- दिलीप अहिरवारnबिजावर- राजेश शुक्लाnदमोह- जयंत मलैयाnजबेरा- धर्मेंद्र सिंह लोधीnहटा- उमा खटीकnपवई- प्रहलाद सिंह लोधीnरैगांव- प्रतिमा बागरीnनागौद- नागेंद्र सिंहnअमरपाटन- रामखेलावन पटेलnसेमरिया- केपी त्रिपाठीnत्यौंथर- सिद्धार्थ तिवारीnमनगवां- नरेंद्र प्रजापतिnगुढ़- नागेंद्र सिंहnचित्रांगी- राधा सिंहnसिंगरौली- रामनिवास शाहnदेवसर- राजेंद्र मेश्रामnधौहानी- कुंवर सिंह टेकामnब्योहारी- शरद जुगलाल कोलnबांधवगढ़- शिवनारायण सिंहnबहोरीबंद- प्रणय प्रभात पांडेnजबलपुर उत्तर- अभिलाष पांडेnसिहोरा- संतोष बरबडेnमंडला- संपतिया उइकेnबालाघाट- मौसम बिसेनnवारासिवनी- प्रदीप जायसवालnकेवलारी- राकेश पाल सिंहnलखनादौन- विजय उइकेnतेंदूखेड़ा- विश्वनाथ सिंहnचुराई- लखन वर्माnबैतूल- हेमंत विजय खंडेलवालnटिमरनी- संजय शाहnसिवनी मालवा- प्रेमशंकर वर्मांnहोशंगाबाद- सीतासरन शर्माnपिपरिया- ठाकुर दास नागवंशीnभोजपुर- सुरेंद्र पटवाnबासोदा- हरिसिंह रघुवंशीयnकुरवाई- हरीसिंह सप्रेnशमशाबाद- सूर्य प्रकाश मीणाnभोपाल दक्षिण पश्चिम- भगवान दास सबनानीnआष्टा- गोपाल सिंहnनरसिंहगढ़- मोहन शर्माnनीमच – दिलीप सिंह परिहारnमनासा – अनिरूद्ध मारूnगरोठ – चंदर सिंह सिसोदियाnआलोट – चिंतामणी मालवीयnजावरा- राजेंद्र पांडेnरतलाम ग्रामीण – मथुरा लाल डाबरnबड़नगर – जितेंद्र पंडयाnउज्जैन उत्तर – अनिल कालूखेड़ाnमहिदपुर – बहादुर सिंह चौहानnमहू – ऊषा ठाकुरnइंदौर 5 – महेंद्र हार्डियाnइंदौर 3 – राकेश गोलू शुक्लाnधार – मीना विक्रम वर्माnमनावर – शिवराम कन्नौजnसरदारपुर- भेलसी भूरियाnजोबट- विशाल रावतnसेंधवा- अंतर सिंह आर्याnभगवानपुरा- चंद्रसिंह बामकलेnखरगोन- बालकृष्ण पाटीदारnबड़वाह- सचिन बिड़लाnबुरहानपुर- अर्चना चिटनिसnब्यावरा- नारायण सिंह पवारnराजगढ़- अमर सिंह यादवnसारंगपुर- गोतम टेटवालnसुसनेर- विक्रम सिंह राणाnशुजालपुर- इंदर सिंह परमारnकालापीपल- घनश्याम चंद्रवंशीnबागली- मुरली भंवराnमंधाता- नारायण पटेलnखंडवा- कंचन मुकेश तन्वेnपंधाना- छाया मोरेnनेपानगर- मंजू राजेंद्र दादू

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *