मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पांचवी सूची में 92 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. बीजेपी ने अब तक चार लिस्ट निकालकर कुल 136 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था और अब पांचवी सूची में 92 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
nबीजेपी की इस पांचवी सूची का इंतजार बहुत दिनों से हो रहा था. बीती रात खुद पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने एक-एक सीट पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए. जिसके बाद 92 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. अब सिर्फ दो सीट शेष बची हैं, जिन पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम रोककर रखे हैं.
nवहीं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो सूची निकालकर 230 में से 229 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. सिर्फ आमला सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करना शेष रह गया है. कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार इस सीट पर कांग्रेस निशा बांगरे को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है, जो डिप्टी कलेक्टर थीं लेकिन मध्यप्रदेश सरकार उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर रही है. यानी बीजेपी और कांग्रेस अब अधिकतर सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर चुके हैं.
nयहां देखे बीजेपी की पूरी लिस्ट, जानें पांचवी सूची में किसे मिला मौका
nनीमच से दिलीप सिंह परिहार, मनासा से अनिरुद्ध मारू, गरोट से चंदरसिंह सिसोदिया, अलोट से चिंतामणि मालवीय, जावरा से राजेंद्र पांडेय, रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल डाबर, बड़नगर से जितेंद्र पंड्या, उज्जैन उत्तर से अनिल कालूहेडा, महिदपुर से बहादुर सिंह चौहान, महू से ऊषा ठाकुर, इंदौर 5 से महेंद्र हार्डिया, इंदौर 3 से राकेश गोलू शुक्ला, धार से नीना विक्रम वर्मा, मनावर से शिवराज कन्नोज, सरदारपुर से वेल सिंह भूरिया जोबट से विशाल रावत को टिकट मिला है.
nदेखें, इन उम्मीदवारों को कहां से मिला है टिकट
nविजयपुर- बाबूलाल मेवरा
nजौरा- सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवार
nअंबाह- कमलेश जाटव
nभिंड- नरेंद्र सिंह कुशवाह
nमेहगांव- राकेश शुक्ला
nग्वालियर पूर्व- माया सिंह
nग्वालियर दक्षिण- नारायण सिंह कुशवाह
nभांडेर- घनश्याम पिरोनिया
nपोहरी- सुरेश राठखेड़ा धाकड़
nशिवपुरी- देवेंद्र कुमार जैन
nकोलारस- महेंद्र यादव
nबमोरी- महेंद्र सिंह सिसोदिया
nअशोक नगर- जजपाल सिंह
nमुंगावली- बृजेंद्र यादव
nबीना- महेश राय
nटीकमगढ़- राकेश गिरि
nजतारा- हरिशंकर खटीक
nपृथ्वीपुर- डॉ. शिशुपाल यादव
nनिवाड़ी- अनिल जैन
nचंदला- दिलीप अहिरवार
nबिजावर- राजेश शुक्ला
nदमोह- जयंत मलैया
nजबेरा- धर्मेंद्र सिंह लोधी
nहटा- उमा खटीक
nपवई- प्रहलाद सिंह लोधी
nरैगांव- प्रतिमा बागरी
nनागौद- नागेंद्र सिंह
nअमरपाटन- रामखेलावन पटेल
nसेमरिया- केपी त्रिपाठी
nत्यौंथर- सिद्धार्थ तिवारी
nमनगवां- नरेंद्र प्रजापति
nगुढ़- नागेंद्र सिंह
nचित्रांगी- राधा सिंह
nसिंगरौली- रामनिवास शाह
nदेवसर- राजेंद्र मेश्राम
nधौहानी- कुंवर सिंह टेकाम
nब्योहारी- शरद जुगलाल कोल
nबांधवगढ़- शिवनारायण सिंह
nबहोरीबंद- प्रणय प्रभात पांडे
nजबलपुर उत्तर- अभिलाष पांडे
nसिहोरा- संतोष बरबडे
nमंडला- संपतिया उइके
nबालाघाट- मौसम बिसेन
nवारासिवनी- प्रदीप जायसवाल
nकेवलारी- राकेश पाल सिंह
nलखनादौन- विजय उइके
nतेंदूखेड़ा- विश्वनाथ सिंह
nचुराई- लखन वर्मा
nबैतूल- हेमंत विजय खंडेलवाल
nटिमरनी- संजय शाह
nसिवनी मालवा- प्रेमशंकर वर्मां
nहोशंगाबाद- सीतासरन शर्मा
nपिपरिया- ठाकुर दास नागवंशी
nभोजपुर- सुरेंद्र पटवा
nबासोदा- हरिसिंह रघुवंशीय
nकुरवाई- हरीसिंह सप्रे
nशमशाबाद- सूर्य प्रकाश मीणा
nभोपाल दक्षिण पश्चिम- भगवान दास सबनानी
nआष्टा- गोपाल सिंह
nनरसिंहगढ़- मोहन शर्मा
nनीमच – दिलीप सिंह परिहार
nमनासा – अनिरूद्ध मारू
nगरोठ – चंदर सिंह सिसोदिया
nआलोट – चिंतामणी मालवीय
nजावरा- राजेंद्र पांडे
nरतलाम ग्रामीण – मथुरा लाल डाबर
nबड़नगर – जितेंद्र पंडया
nउज्जैन उत्तर – अनिल कालूखेड़ा
nमहिदपुर – बहादुर सिंह चौहान
nमहू – ऊषा ठाकुर
nइंदौर 5 – महेंद्र हार्डिया
nइंदौर 3 – राकेश गोलू शुक्ला
nधार – मीना विक्रम वर्मा
nमनावर – शिवराम कन्नौज
nसरदारपुर- भेलसी भूरिया
nजोबट- विशाल रावत
nसेंधवा- अंतर सिंह आर्या
nभगवानपुरा- चंद्रसिंह बामकले
nखरगोन- बालकृष्ण पाटीदार
nबड़वाह- सचिन बिड़ला
nबुरहानपुर- अर्चना चिटनिस
nब्यावरा- नारायण सिंह पवार
nराजगढ़- अमर सिंह यादव
nसारंगपुर- गोतम टेटवाल
nसुसनेर- विक्रम सिंह राणा
nशुजालपुर- इंदर सिंह परमार
nकालापीपल- घनश्याम चंद्रवंशी
nबागली- मुरली भंवरा
nमंधाता- नारायण पटेल
nखंडवा- कंचन मुकेश तन्वे
nपंधाना- छाया मोरे
nनेपानगर- मंजू राजेंद्र दादू
]]>