उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बनाने जा रहे हैं नई स्मार्ट सिटी, करोड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक नया स्मार्ट शहर बसाने जा रही है। बड़ी बात ये है कि सरकार ने इस नए शहर को बनाने की मंजूरी भी दे दी है। हम आपको इस स्मार्ट शहर का नाम, इस नए शहर के बनने से क्या फायदा होगा।

ये सारी जानकारी देने जा रहे हैं। बड़ी बात ये है कि, योगी सरकार ने इस नए शहर (News Smart City) को बसाने की मंजूरी भी दे दी है। यानी कि आप कह सकते हैं नए स्मार्ट शहर को बनाने का काम शुरू हो गया है।

New Noida होगा नए शहर का नाम

उत्तर प्रदेश में बसाए जा रही इस नई स्मार्ट सिटी का नाम न्यू नोएडा होगा। इस नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये शहर नोएडा के आस-पास बसाया जाएगा। न्यू नोएडा को नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर के कई गांव को जोड़कर बनाया जाएगा।नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोग जानते हैं कि न्यू नोएडा बनाने से कितना फायदा होगा। लेकिन हम आपको न्यू नोएडा की हर बारीक जानकारी देने जा रहे हैं।

न्यू नोएडा बनाने का फैसला उत्तर प्रदेश के Industrial Development और Economic Growth की दिशा में एक बड़ा कदम है। आपको याद होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से वादा किया था कि उत्तर प्रदेश की GDP को एक ट्रिलियन पहुंचाएंगे। इस वादे को पूरा करने के लिए न्यू नोएडा बहुत बड़ी मदद करने वाला है।

New Noida में क्या-क्या होगा ?

न्यू नोएडा में एक Extension होगा, जिसका मकसद लोगों को बेहतर रिहायशी क्षेत्र देना होगा। इसके साथ ही यहां Industrial सुविधाएं देने का रोडमैप तैयार किया गया है। जिससे रहने के साथ-साथ Employment Opportunities Create करना भी आसान हो। New Noida का विकास उत्तर प्रदेश को एक बड़ा Economic Hub बनाने में मदद करेगा और इससे देशभर में Investors को Attract करने में मदद मिलेगी।

New Noida मॉडल क्या है ?

न्यू नोएडा को Modern Industrial और Commercial Hub के तौर पर Develop किया जा रहा है। ये क्षेत्र Manufacturing, IT और Service Sector की बड़ी Companies को लगाने में मदद करेगा। यहां Tech Parks, Commercial Complexes और कई Manufacturing Units Set Up की जाएंगी। इसके जरिये Domestic और International Investors को निवेश करने का बड़ा मौका दिया जाएगा।

Smart City होगा न्यू नोएडा

केंद्र की मोदी सरकार अब हर शहर को स्मार्ट सिटी के रुप में बसा रही है। उसी की तर्ज पर योगी सरकार भी प्रदेश के नए शहरों को स्मार्ट बना रही है। इसी कड़ी में न्यू नोएडा को भी Smart City की तरह विकसित किया जाएगा। यहां Modern Technology और Infrastructure का इस्तेमाल किया जाएगा।  स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट, 24×7 बिजली और पानी की स्पलाई, Digital

Connectivity और Green Energy न्यू नोएडा को स्मार्ट बनाने का काम करेगी। साथ ही न्यू नोएडा में कई बड़े पार्क, सड़क के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट और आवासीय क्षेत्र में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

न्यू नोएडा में कैसे होंगे घर ?

बड़ी बात ये कि New Noida में घरों के लिए खास तैयारी की गई है। इसमे हर वर्ग के रहने का खास इंतजाम होगा। खास बात ये कि यहां Middle Class के परिवारों को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है। इसके अलावा Lower Middle Class को भी न्यू नोएडा में खास सुविधाओं के साथ बसाया जाएगा। यहां हाई क्वालिटी के आवासीय घर होंगे।

New Noida की कनेक्टिविटी होगी खास

Connectivity भी न्यू नोएडा को और खास बनाने का काम करेगी। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर से न्यू नोएडा को कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए यहां Metro, Rapid Rail, High Speed Road बनाने की तैयारी की जा रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि न्यू नोएडा को Noida International Airport यानी Jewar Airport से भी जोड़ा जाएगा। जिसकी वजह से न्यू नोएडा बाकी शहरों के मुकाबले और बेहतर बन जाएगा।

न्यू नोएडा से मिलेंगी करोड़ों Jobs

जब-जब देश में कोई नया शहर बसाया जाता है। तब-तब वहां रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। ऐसे में न्यू नोएडा भी अपने साथ करोड़ों रोजगार लेकर आया है। न्यू नोएडा को बनाने से लेकर आगे इस नए शहर को चलाने तक करोड़ों युवा रोजगार के सपने को साकार कर सकेंगे। जिसमे डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां शामिल हैं।

न्यू नोएडा में Manufacturing, IT, Service Sector, Construction और अन्य Industries में Job Opportunities मिलेंगी। न्यू नोएडा से Make In India, Vocal For Local और छोटे उद्योगपतियों को बहुत फायदा होगा।

Exit mobile version