बीते दिन बुधवार (13 दिसंबर) को संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें सीआरपीएफ के जवानों की लापरवाही सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने दर्शक दीर्घा से छलांग लगाई थी उस वक्त सीआरपीएफ के 30 ट्रेंड कमांडो (पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप कमांडो) उसी गैलरी में तैनात थे. इन जवानों ने कोई जरूरी कदम नहीं उठाए और न ही कोई एक्शन लिया.nसूत्रों ने ये भी बताया कि जब दोनों आरोपी नीचे कूदे तो इनमें से किसी कमांडो ने इनके पीछे जाने की कोशिश याद कूदने की कोशिश नहीं की और सांसदों को सागर और मनोरंजन से खुद ही बचना पड़ा. इतना ही नहीं संसद में पीएसएस तैनात रहती है और उसमें भी करीब 119 जवानों की कमी बताई जा रही है. दरअसल संसद भवन की सुरक्षा का जिम्मा पीडीजी, पीएसएस और दिल्ली पुलिस के हवाले रहता है.nसंसद की सुरक्षा किसके हवाले?nहालांकि, इस मामले में 8 कर्मियों पर गाज भी गिरी है. लोकसभा सचिवालय ने इन कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. संसद भवन की ओवरऑल सिक्योरिटी की जिम्मेदारी पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (पीडीजी) के संभालता है. इसमें सीआरपीएफ के जवान तैनात होते हैं. इसके अलावा संसद भवन में पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस और दिल्ली पुलिस भी तैनात रहती है. संसद के दोनों सदनों में अगर किसी को एंट्री लेनी होती है तो उसके लिए पास बनाने से लेकर जांच करने का काम इन दोनों के पास रहता है.n5 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारीnसंसद की सुरक्षा में चूक के मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें उन्नाव का रहने वाला सागर शर्मा, लातूर का रहने वाला अमोल शिंदे, मैसूर का रहने वाला मनोरंजन डी, जींद की रहने वाली नीलम के साथ-साथ एक अन्य आरोपी शामिल है. छठे आरोपी ललित झा की तलाश जारी रही है. उसकी लास्ट लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली और जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम वहां पहुंची तो ललित वहां से भी फरार हो गया. स्पेशल सेल की 2 टीमें उसकी तलाश कर रही हैं.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- Parliament: विजिटर गैलरी में मौजूद थे 30 कमांडो, फिर कैसे हुई चूक?
Parliament: विजिटर गैलरी में मौजूद थे 30 कमांडो, फिर कैसे हुई चूक?
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 1 day ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 1 day ago -
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 1 day ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 2 days ago -
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 2 days ago