अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया में एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, गुरुवार (2 जनवरी) की दोपहर एक सिंगल-इंजन विमान एक व्यावसायिक इमारत से टकरा गया। इस दुर्घटना में अब तक 2 लोगों की मौत और 18 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुलर्टन पुलिस विभाग की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कई को गंभीर चोटें लगी हैं।
- 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- 8 अन्य लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
किस विमान में हुआ हादसा ?
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने इस विमान को सिंगल-इंजन वैन के RV-10 के रूप में पहचाना है।
- ये दुर्घटना डिज्नीलैंड से करीब 6 मील दूर फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुई।
- अमेरिकी प्रतिनिधि लू कोरेया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि ये विमान एक फर्नीचर निर्माण भवन में टकराया था।
कैसे हुआ हादसा?
फुलर्टन पुलिस की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि
- स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:09 बजे पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली।
- आग लगने के बाद अग्निशमन दल और पुलिस ने तुरंत पहुंचकर हालात को काबू में किया।
- आस-पास की दुकानों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया।
- आग की वजह से एक गोदाम में रखा कपड़ों और सिलाई मशीनों का स्टॉक नष्ट हो गया।
फ्लाइट टेक-ऑफ के एक मिनट बाद हुआ हादसा
फ्लाइटअवेयर वेबसाइट के अनुसार, ये चार-सीटर विमान उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना से जुड़े एक वायरल वीडियो में प्लेन का मलबा इमारत की छत पर धूं-धूं कर जलता हुआ दिख रहा है।
BREAKING: A small plane has crashed into a commercial warehouse near Fullerton Airport, along Raymer Ave. There are reported casualties, firefighters battling a 4 alarm fire pic.twitter.com/8XGgfBaLTL
— Chris Cristi (@abc7chriscristi) January 2, 2025
हादसे का असर और आगे की जांच
इस घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है। FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) हादसे की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने विमान के पायलट और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का आश्वासन दिया है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर विमान सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, प्रशासन की प्राथमिकता घायलों का इलाज और दुर्घटना के कारणों की जांच करना है।