बड़ी ख़बरें

PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी को उनके 77वें जन्मदिन पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ‘श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले.’ hकांग्रेस नेता सोनिया गांधी को उनके 77वें जन्मदिन पर कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.nसबसे ज्यादा समय तक रहीं कांग्रेस अध्यक्षnnBest wishes to Smt. Sonia Gandhi Ji on her birthday. May she be blessed with a long and healthy life.n— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2023nnnnसोनिया गांधी सबसे ज्यादा समय तक कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रही हैं. वे यूपीए की चेयरपर्सन के तौर पर भी 10 सालों काम करती रहीं. कुछ वर्ष पहले ही स्वास्थ्य कारणों की वजह से सोनिया गांधी ने एक्टिव पॉलिटिक्स से दूरी बना ली है. लेकिन वे अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस में अहम पदों पर कार्य करने में मदद करती हैं.nकांग्रेस पार्टी ने भी दी सोनिया को बधाईnकांग्रेस पार्टी ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से सोनिया गांधी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस ने लिखा- सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो सत्यनिष्ठा, करूणा और साहस की प्रतीक हैं. वे शक्ति का प्रतीक और स्तंभ हैं, जिन्होंने महान त्याग करते हुए अपना जीवन सार्वजनिक सेवा को समर्पित कर दिया.nकांग्रेस ने आगे लिखा कि उन्होंने आगे बढ़कर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व किया और भारतीयों के लिए क्रांतिकारी अधिकारों की पैरोकार बनीं. मनरेगा से लेकर शिक्षा के अधिकार तक, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लेकर सूचना का अधिकार तक के कानूनों को मजबूत और जवाबदेह बनाया. महिला सशक्तिकरण और सर्वांगीण विकास की समर्थक सोनिया गांधी का धैर्य और शालीनता उल्लेखनीय है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *